UP news : जिले में जामा मस्जिद परिसर में रविवार को सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के तीसरे दिन मंगलवार को हालात में सुधार देखने को मिला और स्कूल खोल दिए गए। हालांकि मंगलवार को इंटरनेट सेवा बंद रही।
संभल में रविवार को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हालत खराब हो गए थे। पत्थरबाजी और आगजनी की घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना में करीब 20 लोग घायल भी हुए थे। पुलिस ने इस संबंध में सोमवार को 25 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस दौरान बाजार बंद रहे थे। हालांकि, कई इलाकों में दुकानें खुली देखी गईं।
मंगलवार सुबह स्थिति सामान्य होती नजर आई। संभल जिले में इंटरनेट सेवा मंगलवार को भी बंद रही, जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मुरादाबाद मंडल के आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि संभल में स्थिति सामान्य और दुकानें खुली हैं। जिस इलाके में हिंसा भड़की थी, वहां कुछ दुकानें बंद हैं, लेकिन बाकी जगहों पर दुकानें खुली रहीं और कहीं कोई तनाव नहीं दिखा।
आंजनेय सिंह ने कहा कि सुरक्षा बल तैनात हैं और स्थिति नियंत्रण में है। हिंसा को लेकर कानूनी कार्रवाई के संदर्भ में आयुक्त ने बताया कि पुलिस सबूत जुटाने में लगी हुई है। कई प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। भविष्य में और भी दर्ज की जा सकती हैं। उन्होंने अफवाह फैलाने और आगजनी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी। मामले की जांच जारी है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।