Raipur news : छत्तीसगढ़ के रायपुर में चल रहे हैं बीसीसीआई अंडर – 23 स्टेट ए ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में आज झारखंड ने आसानी से उड़ीसा को आठ विकेट से हरा दिया। इस मैच में उड़ीसा ने पहले खेलते हुए 40.2 ओवर में केवल 159 रन बनाए। ए शशांक ने 20 20, दिनेश माझी ने 28 , सैदीप ने 28 एवं सुजल ने 29 रन बनाए। झारखंड की ओर से हर्ष राज ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र 37 रन देकर कर चार विकेट लिए, जबकि शमशाद एवं ओम सिंह ने दो-दो विकेट लिए। साहिल और शुभ को एक – एक विकेट मिले।
जवाब में झारखंड ने सत्य सेतु एवं साहिल राज के शानदार अर्ध शतक की बदौलत आसानी से आवश्यक रन 23.5 ओवर में दो विकेट पर बना लिए। सत्या सेतु ने दो छक्के एवं 6 चौके मदद से 65 एवं साहिल राज ने दो छक्के व छह चौके की मदद से नाबाद 53 रन बनाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 109 रनों की भागीदारी निभाई। शिखर मोहन ने 15 एवं आर्यन हुड्डा ने 22 रन बनाए।