Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

घर बनाना हुआ महंगा, क्योंकि आईसीआईसीआई बैंक व बैंक ऑफ बड़ौदा ने ब्याज दरें बढ़ाईं

घर बनाना हुआ महंगा, क्योंकि आईसीआईसीआई बैंक व बैंक ऑफ बड़ौदा ने ब्याज दरें बढ़ाईं

Share this:

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने भी अपनी ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा व आईसीआईसीआई बैंक ने रेपो रेट से जुड़ी ब्याज दर में 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के बाद इन दोनों बैंकों से होम, ऑटो और पर्सनल लोन सहित सभी तरह का कर्ज लेना अब महंगा हो गया है। 

4 मई से ही लागू हो गई हैं नई ब्याज दरें

निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक की बढ़ी हुई ब्याज दर 4 मई से लागू हो गई। वहीं, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा की बढ़ी हुई ब्याज दर 5 मई (गुरुवार) से लागू हो गई है। आईसीआईसीआई बैंक के मुताबिक, आरबीआई की नीतिगत ब्याज दर रेपो रेट के मुताबिक बैंक के एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट को बढ़ा दिया गया है। आईसीआईसीआई बैंक की बेवसाइट के मुताबिक इसे 0.40 फीसदी बढ़ाकर 8.10 फीसदी कर दिया गया है, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। इसी तरह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी खुदरा लोन के लिए रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट को 0.40 फीसदी बढ़ाकर 6.90 फीसदी कर दिया है।

लोन को एक एक्सटर्नल बेंचमार्क से जोड़ना जरूरी

गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ने एक अक्टूबर, 2019 से फ्लोटिंग रेट वाले सभी पर्सनल और रिटेल लोन को एक एक्सटर्नल बेंचमार्क से जोड़ना अनिवार्य कर दिया था। एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट किसी लोन पर ब्याज की न्यूनतम दर होती है। एक्सटर्नल बेंचमार्क में आरबीआई रेपो रेट भी शामिल है। दरअसल यह किसी लोन पर ब्याज की न्यूनतम दर होती है। हालांकि, बैंक कोई भी एक्सटर्नल बेंचमार्क तय करने के लिए स्वतंत्र है।

Share this: