National News Update, New Delhi Sahara Life Insurance Business Transfer To SBI LI : सहारा लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एसआईएलआईसी) के बिजनेस को एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एसबीआई लाइफ) के हवाले किया जाएगा। भारत के बीमा नियामक ने इस कार्य के लिए एसबीआई लाइफ का चयन किया हैं।
दो लाख पॉलिसियों की देनदारी के लिए तत्काल आदेश
बीमा नियामक की तरफ से कहा गया हैं कि एसआईएलआईसी की लगभग 2 लाख पॉलिसियों की पॉलिसी देनदारियों को तत्काल प्रभाव से एसबीआई लाइफ को हस्तांतरित किया जाएगा। साल 2004 में एसआईएलआईसी को लाइफ इंश्योरेंस के बिजनेस को चलाने के लिए रजिस्टेशन सर्टिफिकेट दिया गया था। बीमाकर्ता के वित्तीय स्वामित्व और प्रशासन के पहलुओं पर कुछ जरूरी मुद्दों को देखते हुए वर्ष 2017 में बीमा नियामक ने बीमाकर्ता के बिजनेस को मेनेज करने के लिए एक प्रशासक को नियुक्त किया था। इसके साथ ही बीमाकर्ता को नए बिजनेस को अंडरराइट करने की भी परमिशन नहीं थी।
निर्देशों का पालन करने में विफल रहने के बाद किया गया फैसला
बीमा नियामक ने एक बयान में कहा है कि अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त अवसर और समय देने के बाद भी एसआईएलआईसी प्राधिकरण के निर्देशों का पालन करने में विफल रही है। इसके साथ ही एसआईएलआईसी अपने पॉलिसीधारकों के हितों की रक्षा के लिए कोई सकारात्मक कदम उठाने में विफल रही है। इसके अलावा बीमा नियामक की तरफ से यह भी कहा गया है कि एसआईएलआईसी के नीतिगत आंकड़ों से पता चलता है कि कंपनी का पोर्टफोलियो रन-ऑफ ट्रेंड दिखा रहा है। बढ़ते घाटे और कुल प्रीमियम के दावों के हाई पर्चेंटेज के साथ फाइनेंशियल स्थिति बिगड़ रही है।