Tata Top 10 Mutual Fund Schemes For Your Benefit : बाजार के जानकारों की माने तो शेयर बाजार में दोबारा तेजी देखने को मिल रही है। इसका फायदा केवल शेयर में निवेश करने वालों को ही नहीं मिल रहा है, बल्कि उन लोगों को भी मिल रहा है, जिन्होंने म्यूचुअल फंड में निवेश किया है। यही कारण है कि म्यूचुअल फंड स्कीमों का रिटर्न तेजी से बढ़ा है।
टाटा म्युचुअल फंड में 3 साल में दोगुनी आमदनी
सुरक्षित निवेश और अच्छी आमदनी की दृष्टि से टाटा म्यूचुअल फंड की टॉप 10 स्कीमों का रिटर्न देखा जाए तो काफी अच्छा रहा है। टाटा म्यूचुअल फंड की टॉप 10 स्कीमों ने 3 साल में पैसा चार गुना तक कर दिया है। इस प्रकार से देखा जा सकता है कि म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को तगड़ा फायदा हुआ है।
1.टाटा स्मॉल कैप
टाटा स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम बीते 3 साल से हर साल 48.43 फीसदी का रिटर्न दे रही है। इस फंड ने 1 लाख रुपये को 3 साल में 4.16 लाख रुपये बना दिया है।
2.टाटा इंफ्रास्ट्रक्चर
टाटा इन्फ्रास्ट्रक्चर म्यूचुअल फंड स्कीम बीते 3 साल से हर साल 40.07 फीसदी का रिटर्न दे रही है। इस फंड ने 1 लाख रुपये को 3 साल में 3.26 लाख रुपये बना दिया है।
3.टाटा डिजिटल इंडिया
टाटा डिजिटल इंडिया म्यूचुअल फंड स्कीम बीते 3 साल से हर साल 37.85 फीसदी का रिटर्न दे रही है। इस फंड ने 1 लाख रुपये को 3 साल में 3.06 लाख रुपये बना दिया है।
4.टाटा मिड कैप
टाटा मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम बीते 3 साल से हर साल 32.87 फीसदी का रिटर्न दे रही है। इस फंड ने 1 लाख रुपये को 3 साल में 2.65 लाख रुपये बना दिया है।
5.टाटा रिसोर्सेस एंड एनर्जी
टाटा रिसोर्सेज एंड एनर्जी म्यूचुअल फंड स्कीम बीते 3 साल से हर साल 32.43 फीसदी का रिटर्न दे रही है। इस फंड ने 1 लाख रुपये को 3 साल में 2.61 लाख रुपये बना दिया है।
6.टाटा फोकस्ड इक्विटी
टाटा फोकस्ड इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम बीते 3 साल से हर साल 30.86 फीसदी का रिटर्न दे रही है। इस फंड ने 1 लाख रुपये को 3 साल में 2.49 लाख रुपये बना दिया है।
7.टाटा लार्ज एंड मिड कैप
टाटा लार्ज एंड मिड कैप म्यूचुअल फंड स्कीम बीते 3 साल से हर साल 30.77 फीसदी का रिटर्न दे रही है। इस फंड ने 1 लाख रुपये को 3 साल में 2.48 लाख रुपये बना दिया है।
8.टाटा बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज
टाटा बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज म्यूचुअल फंड स्कीम बीते 3 साल से हर साल 30.65 फीसदी का रिटर्न दे रही है। इस फंड ने 1 लाख रुपये को 3 साल में 2.47 लाख रुपये बना दिया है।
9.टाटा लार्ज कैप
टाटा लार्ज कैप म्यूचुअल फंड स्कीम बीते 3 साल से हर साल 28.93 फीसदी का रिटर्न दे रही है। इस फंड ने 1 लाख रुपये को 3 साल में 2.36 लाख रुपये बना दिया है।
10.टाटा एथिकल म्युचुअल फंड
टाटा एथिकल म्यूचुअल फंड स्कीम बीते 3 साल से हर साल 28.70 फीसदी का रिटर्न दे रही है। इस फंड ने 1 लाख रुपये को 3 साल में 2.34 लाख रुपये बना दिया है।