– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

कोलकाता पोर्ट पर कार्यरत कस्टम्स के सुपरिटेंडेंट को CBI ने 50 हजार रुपए घूस लेते किया गिरफ्तार

IMG 20230420 WA0006

Share this:

Kolkata news, West Bengal news, Kolkata port news : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को रिश्वत मामले में कोलकाता पोर्ट पर कार्यरत कस्टम्स विभाग के सुपरिटेंडेंट को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान खिदिरपुर स्थित कोलकाता पोर्ट के सीमा शुल्क विभाग के अधीक्षक पवन कुमार के रूप में की गई है। सीबीआई ने गिरफ्तार किए गए सुपरिटेंडेंट के बंगाल व बिहार सहित दो ठिकानों पर भी तलाशी ली है।

गौरतलब है कि सीबीआई ने यह कार्रवाई एक शिकायत पर की है। रंगे हाथ घूस लेते पकड़े जाने के बाद सीबीआई ने कोलकाता पोर्ट खिदिरपुर सीमा शुल्क अधीक्षक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। ‌ गिरफ्तार किए गए व्यक्ति पर आरोप है कि आरोप था कि उसने शिकायतकर्ता की फर्म की खेप जारी करने के लिए कस्टम्स हाउस एजेंट (सीएचए) के माध्यम से तीन लाख रुपये की घूस मांगी थी। इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने कहा कि अभियुक्त ने रिश्वत कम करके एक लाख रुपये कर दी और बाद में शिकायतकर्ता से मिलने के बाद खेप जारी करने के लिए पचास हजार रुपये की राशि स्वीकार करने पर सहमत हो गया। सीबीआई ने शिकायतकर्ता से 50,000 रु. की रिश्वत मांगने एवं स्वीकार करने पर सीमा शुल्क अधीक्षक, कोलकाता को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए सुपरिटेंडेंट पर यह भी आरोप है कि जनवरी 2023 से उक्त सामान का जुर्माना (रोकथाम शुल्क) बढ़ रहा था, जो बढ़कर 3,00,000 रुपए हो गया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates