– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

CRICKET IND vs SL : टीम इंडिया की बस में मिले पिस्टल की कारतूस के खोखे, चौकन्ना हुईं सुरक्षा एजेंसियां, मोहाली की घटना

IMG 20220227 WA0011

Share this:

Mohali के पीसीए स्टेडियम में भारत-श्रीलंका की क्रिकेट टीमों के बीच चार मार्च से शुरू होने वाले टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों के कई खिलाड़ी चंडीगढ़ पहुंच गए हैं। क्रिकेटरों को होटल से स्टेडियम तक लाने ले जाने वाली बस में शनिवार को .32 बोर के पिस्टल के कारतूस के दो खोखे मिले हैं। इस घटना से टीम इंडिया प्रबंधन और सुरक्षा में लगी एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। सुरक्षा एजेंसियां क्या पता लगाने में जुटी है कि आखिर पिस्टल का खोखा बस में कहां से आया। बस आइटी पार्क स्थित होटल ललित के बाहर खड़ी थी। मैच खेलने के लिए आए सभी क्रिकेटर इसी होटल में ठहरे हुए हैं। इस बीच ऐसी सूचना मिलने पर बम-डाग स्क्वायड सहित मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। मामले में पुलिस की ओर से डीडीआर दर्ज कर जांच की जा रही है। बस में कारतूस के खोल मिलने के बाद सुरक्षा कर्मियों ने मोहाली स्थित पीसीए स्टेडियम में भी चेकिंग की।

दूसरी बस से स्टेडियम भेजे गए क्रिकेटर

पुलिस ने बस में मिले कारतूस के दोनों खोखों को कब्जे में ले लिया। होटल ललित में भारतीय टीम के खिलाड़ी आर. अश्विन, मुहम्मद शमी, उमेश यादव, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, प्रियांक पंचाल, उमेश यादव, जयंत यादव, सौरभ कुमार और केएस भरत सहित पूरा टीम स्टाफ ठहरा है। शनिवार को यहां विराट कोहली और रिषभ पंत भी पहुंच गए। शनिवार को भारतीय टीम को मोहाली अभ्यास करने जाना था। इसी के तहत दोपहर तकरीबन एक बजे बस की चेकिंग के दौरान सीट के नीचे कारतूस के दो खोल मिले। इसकी सूचना तुरंत अधिकारियों को दी गई। तकरीबन एक घंटे तक गहनता से चेकिंग के बाद टीम को दूसरी बस में अभ्यास के लिए मैदान पर ले जाया गया।

मोहाली में 4 मार्च से होगा सीरीज का पहला टेस्ट

आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच अभी तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इसके दो मैच भारत ने जीत लिए हैं और सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली है। तीसरा टी20 मैच रविवार को धर्मशाला में ही खेला जाएगा और इसके बाद दोनों देशों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में 4 मार्च से होगा और इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच डे-नाइट होगा जो 12 मार्च से बेंगलुरु में खेला जाएगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates