– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Danger To Life : जब इस शख्स की गर्दन मरोड़ने लगा भयंकर अजगर…

IMG 20230729 WA0004

Share this:

Python Caught Neck Of Person, Viral Video Shows Danger For Life : सोशल मीडिया पर आए दिन हम तरह-तरह के वीडियो से रूबरू होते हैं। इनमें कुछ मनोरंजक होते हैं तो कुछ भयावह। आज हम आपको वायरल वीडियो संबंधी एक भयानक विषय की जानकारी दे रहे हैं। 

सांप शब्द ही भय का सेंसेशन पैदा करता है। संपेरे इनसे खेलते हैं, लेकिन बहुत से आम लोग तो फोटो भी देख कर डर जाते हैं। अजगर देखने में भयंकर होता है, भले वह विषधर नहीं है। उसकी पकड़ बहुत मजबूत होती है। वो अपने शिकार को जकड़कर, उसका दम घोंटकर मौत के घाट उतार देता है। सोचिए अगर किसी आदमी की वह गर्दन पकड़ ले तो उसका अंजाम क्या हो सकता है वीडियो में इसी तरह का दृश्य दिखाई पड़ता है। इस वीडियो में एक अजगर, शख्स की गर्दन जकड़ लेता है, जिसके बाद उसका दम घुटने लगता है।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है वीडियो

इंस्टाग्राम अकाउंट @nature_passport पर हाल ही में एक वीडियो (Python on man’s neck video) पोस्ट किया गया है जिसमें एक खौफनाक दृश्य देखने को मिल रहा है. इस वीडियो को देखने के लिए मजबूत जिगर की जरूरत है क्योंकि इतना डरावना नजारा शायद ही आपने कभी देखा होगा। वायरल वीडियो में एक अजगर शख्स पर हमला करता दिख रहा है। कैमरे के पीछे खड़े लोग आपत्तिजनक शब्दों का भी बीच-बीच में इस्तेमाल कर रहे हैं और चीखते-चिल्लाते नजर आ रहे हैं।

जानिए वीडियो में क्या दिख रहा

वायरल वीडियो में एक व्यक्ति किसी नहर में खड़ा है और उसके गले से अजगर लिपटा हुआ है। आपको पहली नजर में देखकर लगेगा कि शायद उसने यूं ही सांप को बांध लिया है और उसे कोई खतरा नहीं है पर असल में सांप ने इतनी जोर से उसकी गर्दन को जकड़ा है कि शख्स की जान जा सकती है। वो बदहवास सा जमीन पर भी बैठा जा रहा है। अजगर को छुड़ाने के लिए वहां दो युवक भी चले आते हैं पर उसकी पकड़ इतनी मजबूत है कि वो भी उसे नहीं हटा पाते। वीडियो का अंत हो जाता है और ये नहीं पता लग पाता कि अजगर को कैसे निकाला गया।

13 लाख से अधिक लोगों ने देखा

इस वीडियो को 13 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा कि जो लोग उसकी मदद कर रहे हैं, वो बेवकूफी करते दिख रहे हैं। एक ने कहा कि ये डरावना दृश्य है, उम्मीद है उन लोगों ने आदमी को बचा लिया होगा। एक ने कहा कि आखिर लोग जंगली जानवरों के संपर्क में क्यों आते हैं और सब कुछ बिगाड़ लेते हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates