– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

अभय चौटाला के समधी दिलबाग और करीबियों के ठिकानों से ईडी ने पांच करोड़ की नकदी बरामद की

68b8b84c 0ede 4d71 8cfe a492a10cacc4

Share this:

ED recovered cash worth Rs 5 crore from the premises of Abhay Chautala’s Samadhi Dilbagh and close associates, national news, Chandigarh news, Yamunanagar news : हरियाणा के यमुनानगर से इनेलो के पूर्व विधायक और अभय चौटाला के समधी दिलबाग सिंह और उनके करीबियों घर व कार्यालय से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 05 करोड़ रुपये की नकदी, सोने के तीन बिस्कुट और 100 से अधिक विदेशी शराब की बोतल बरामद की है। प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को साफ किया है कि गुरुवार को मारे गये इन छापों में विदेश में बनायी गयीं कई सम्पत्तियों के कागजात और चार विदेशी राइफल सहित अन्य चीजें भी मिली हैं। एजेंसी की यह कार्रवाई शुक्रवार को सुबह तक जारी रही।

दिलबाग सिंह 2009 में विधायक का चुनाव जीते थे 

प्रवर्तन निदेशालय ने अदालत के आदेश पर सोनीपत से पूर्व कांग्रेस विधायक सुरेन्द्र पंवार, करनाल के भाजपा नेता मनोज वधवा और यमुनानगर के इनेलो से पूर्व विधायक के ठिकानों पर छापा मारा था। ईडी के अधिकारियों ने दिलबाग सिंह के कार्यालय, फैजपुर स्थित फार्म हाउस सहित अन्य कारोबारी संजीव बिट्टा, इंद्रपाल सिंह बब्बल के घर और अन्य ठिकानों पर छापा मारा था। दिलबाग सिंह 2009 में विधायक का चुनाव जीते थे। 2014 में उन्हें भाजपा के घनश्याम दास अरोड़ा से हार का सामना करना पड़ा था।

बड़ा कारोबारी नेटवर्क

अभय चौटाला के समधी इनेलो के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह का खनन और माझा ट्रांसपोर्ट के नाम से बड़ा कारोबारी नेटवर्क है। उनका नेटवर्क हरियाणा के अलावा राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर फैला है। यह छापे अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में मारे गये। 2022 में भी पूर्व विधायक के निवास पर आयकर विभाग ने छापा मारा था।

शरद पवार के पौत्र विधायक रोहित पवार की कम्पनी सहित 06 जगहों पर ईडी का छापा

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शरद पवार के पौत्र और विधायक रोहित पवार की बारामती एग्रो कम्पनी सहित छह जगहों पर शुक्रवार को सुबह से ही छापेमारी कर रहा है। शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। इससे पहले उनके परिवार के वरिष्ठ सदस्यों को ईडी ने इसी तरह परेशान किया था, जब छापेमारी में कुछ नहीं निकला था। फिर भी रोहित पवार जांच में सहयोग करेंगे।

किरीट सोमैया की ने की थी शिकायत

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया की शिकायत पर ईडी की टीम शुक्रवार को सुबह से ही रोहित पवार के बारामती एग्रो कम्पनी और कन्नड़ कोआॅपरेटिव शुगर फैक्ट्री सहित छह जगह छापेमारी कर रही है। किरीट सोमैया का आरोप है कि विधायक रोहित पवार ने बारामती एग्रो कम्पनी को नीलामी में केवल 50 करोड़ रुपये में खरीदा। सोमैया ने इस नीलामी प्रक्रिया में हेरफेर किये जाने का आरोप लगाया है और इसकी छानबीन की मांग ईडी से की थी। इसी आधार पर ईडी की टीम शुक्रवार को सुबह से मुंबई, पुणे और संभाजीनगर में छह जगहों पर छापेमारी की है।

संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा

रोहित पवार ने इस कार्रवाई के बाद ट्विट कर कहा है कि यह स्वाभिमानी महाराष्ट्र के प्रगतिशील विचारों का चेहरा है। महाराष्ट्र की धरती पर संघर्ष का एक लम्बा इतिहास है, क्योंकि इन महान विभूतियों ने हमें अन्याय के खिलाफ संघर्ष करना भी सिखाया है। इसलिए एक मराठी व्यक्ति के रूप में सभी को महाराष्ट्र धर्म को संरक्षित और बनाये रखने के लिए संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा।’

Share this:




Related Updates


Latest Updates