Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Bollywood Special : कभी जया और रेखा थीं साथ- साथ, उसी बिल्डिंग में रहता था कोई और 

Bollywood Special : कभी जया और रेखा थीं साथ- साथ, उसी बिल्डिंग में रहता था कोई और 

Share this:

Bollywood news, actor Amitabh bacchan and Asrani, actress Rekha and Jaya Bachchan, Mumbai News, Bollywood life :बालीवुड की दुनिया खुद में निराली है। यहां कब किसका दोस्त बन जाए और फिर किनारा कर ले, कहना मुश्किल है। इसे लेकर चर्चाएं भी खूब होती हैं। अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा के किस्से भी बालीवुड के गासिपिंग कालम का हिस्सा बनते रहे हैं। आपको शायद पता हो, न हो, लेकिन यह सच है कि एक दौर में जया और रेखा बहुत अच्छी सहेलियां थीं। दोनों मुंबई के जूहू में एक ही बिल्डिंग में रहती थीं। उनका एक कॉमन फ्रेंड था।… नहीं, नहीं, आपका सच गलत निकला। वह अमिताभ बच्चन नहीं थे… तो कौन था, बताते हैं…

असरानी थे इन दोनों के कॉमन फ्रेंड

दरअसल, 1970 के दशक की शुरुआत में जुहू स्थित हरे कृष्ण मंदिर के पास एक इमारत बनी थी, जिसे बीच अपार्टमेंट कहा जाता था। यहां कई फिल्मी हस्तियों के घर थे। इसी अपार्टमेंट में एफटीआईआई से निकले नए एक्टरों ने भी अपार्टमेंट के फ्लैट किराये पर लिए या फिर खरीद लिए। इन्हीं में दक्षिण से आईं अभिनेत्री रेखा भी शामिल थीं। वह उन दिनों हिंदी फिल्मों में धूम मचा रही थीं। इसी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर उनका अपना फ्लैट था। यहीं एफटीआईआई से निकलीं जया भादुड़ी रहती थीं, जिन्होंने अपनी पहली ही हिंदी फिल्म गुड्डी से धूम मचा दी थी। धीरे-धीरे जया और रेखा अच्छी सहेलियां बन गईं। वे अपने करियर को लेकर एक-दूसरे से चर्चाएं करती थीं और इन दोनों का एक कॉमन फ्रेंड था। यह थे, असरानी। असरानी भी एफटीआईआई से पास होकर मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे थे। आगे उन्होंने दोनों ही अभिनेत्रियों के साथ कई फिल्में कीं।

जया के फिल्म छोड़ते ही रेखा से बढ़ी अमिताभ से नजदीकियां, फिर क्या हुआ…

कालांतर में जया की दोस्ती अमिताभ बच्चन से हुई। अमिताभ उनसे अक्सर मिलने आया करते थे। वह उन्हें अलग-अलग शूटिंग पर ले जाती थीं, जहां वह स्टार थीं। अमिताभ को उन दिनों पहचान नहीं मिली थी। बाद में अमिताभ-जया की दोस्ती, प्रेम कहानी में बदल गई। 11 फ्लॉप फिल्में अपने नाम करने के बाद अमिताभ को जंजीर से स्टारडम मिला। इसके बाद अमिताभ-जया का विवाह हुआ। जया जुहू की बिल्डिंग से निकल कर अमिताभ के बंगले में पहुंच गई। वहीं रेखा ने सफल होने के बाद बांद्रा में बैंडस्टैंड पर समुद्र के सामने अपना खुद का बंगला खरीदा। इसी दौर में जया ने शादी के बाद फिल्मों से किनारा कर लिया और अमिताभ-रेखा करीब आ गए, तब किसी दौर में एक ही अपार्टमेंट में रहते हुए सहेलियां बनीं, दो कामयाब अभिनेत्रियों की दोस्ती में दरार आ गई।

Share this: