– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

For your Ease : आप चाहें तो ₹100000 में अपने घर ला सकते हैं टाटा की यह CNG कार, जानिए खासियत…

af866d31 93f7 4e6a a27e 09f0af0de058

Share this:

Tata Tigor CNG Car, Available For You : अगर आप कार के शौकीन हैं और आपके परिवार की यह जरूरत है, तो आपके लिए टाटा कंपनी अच्छा अवसर दे रही है। आज के समय में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अधिक हैं। ऐसे में लोग सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। इसीलिए बीते कुछ सालों में देश में सीएनजी कारों की डिमांड बहुत अधिक बढ़ गई है। पर सीएनजी कारों में एक बड़ी कमी होती है और वो है इनका बूट स्पेस। असल में सीएनजी कार में जब सिलेंडर लग जाता है तो उसमें बूट स्पेस बहुत कम बचता है। इसके विपरीत टाटा की एक कार ऐसी है, जिसमें बूट स्पेस काफी अधिक होता है। यहां हम आपको इसी कार की जानकारी देंगे। यह कार है टाटा टिगोर। जानते हैं इसकी खासियत।

कीमत की खासियत

इस कार कै आप केवल 1 लाख रु में घर ला सकते हैं। ये 1 लाख रुपये आपको बतौर डाउन पेमेंट देने देंगे। टाटा की एक कॉम्पैक्ट सेडान कार है टिगोर। ये कार सीएनजी ऑप्शन में भी उपलब्ध है। ये कार करीब 419 लीटर के बूट स्पेस के साथ उपलब्ध है।
इसके टॉप मॉडल में आपको काफी सारे फीचर्स मिलेंगे। टिगोर का बिना सीएनजी वाला मॉडल आपको 6.19 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा। दूसरी अहम बात यह है कि कार का बीएस6 फेस-II अपडेट मॉडल लॉन्च कर दिया गया है। आपको कार पर मार्च में 30000 रु तक का डिस्काउंट भी मिल सकता है।

इस कार के फीचर्स

इस कार में जो खास फीचर्स दिए गये हैं, उनमें ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, स्टार्ट/स्टॉप बटन, कीलेस एंट्री और ऑटो एसी शामिल हैं। साथ ही एड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ कार में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है। सेफ्टी के लिए कार डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स से लैस है।

क्या है माइलेज

टाटा टिगोर का सीएनजी वर्जन आपको 25 किलोमीटर तक की माइलेज देने की क्षमता रखती है। ये कार 3 मॉडलों में उपलब्ध है, जिनमें एक्सएम, एक्सजेड और एक्सजेड प्लस शामिल हैं। इनमें से एक्सएम बेस और एक्सजेड प्लस टॉप मॉडल हैं। इसके बेस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 7.59 लाख रुपये है। वहीं टॉप मॉडल के लिए आपको 8.69 लाख रुपये खर्च करने होंगे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates