– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Gas Leakage : … और अचानक इस केमिकल फैक्ट्री से निकलने लगी जहरीली गैस, 18 मजदूरों को अस्पताल में…

IMG 20230824 WA0013

Share this:

Gujarat Update News, Bharuch, Poisonous Gas  Leakage In Chemical Factory, 18 Workers Hospitalised : गुजरात के भरूच जिले में एक रासायनिक फैक्ट्री के परिसर में अचानक जहरीली गैस का रिसाव होने लगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसकी चपेट में डेढ़ दर्जन से अधिक मजदूरों के आने की खबर है। हादसे में कम से कम 18 मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

फैक्ट्री में 2000 कर्मचारी कर रहे थे काम

पुलिस के अनुसार, जब गैस रिसाव की घटना हुई तब फैक्ट्री में लगभग 2,000 कर्मचारी काम कर रहे थे। वेदाच गांव स्थित एक रासायनिक फैक्ट्री के भीतर एक टैंक से निकले रिसाव ने श्रमिकों को हानिकारक ब्रोमीन गैस के संपर्क में ला दिया। गैस रिसाव के कारण टैंक के नजदीक लोगों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा हो गईं।

टैंक से लीक हुई ब्रोमीन गैस

वेदाच थाने के उपनिरीक्षक वैशाली अहीर ने बताया कि गांव स्थित रासायनिक फैक्ट्री के टैंक से लीक हुई ब्रोमीन गैस के कारण कम से कम 18 श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।गैस रिसाव का पता चलने पर तुरंत रेस्क्यू प्रक्रिया शुरू की गई। फैक्ट्री परिसर में मौजूद सभी 2,000 श्रमिकों को तुरंत सुरक्षित निकाल लिया गया। टैंक के पास मौजूद रहे श्रमिकों ने स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया। फैक्ट्री में गैस रिसाव पर काबू पा लिया गया। इस पूरे मामले की अभी जांच चल रही है। फैक्ट्री में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates