– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

अक्टूबर में GST कलेक्शन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, 1.72 लाख करोड़ रुपये आये खजाने में

d00a386a 9d11 4a87 9b2c 3002507a014d

Share this:

National news, National update, New Delhi news, new Delhi news, GST collection in October month : देश में GST लागू होने के बाद से कलेक्शन में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जीएसटी गत साल के आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर 1.72 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। जुलाई 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद यह दूसरा सबसे हाई लेवल है। वित्त मंत्रालय की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई। पिछले साल अक्टूबर में जीएसटी कलेक्‍शन 1.52 लाख करोड़ रुपये रहा था। मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया क‍ि अक्टूबर, 2023 जीएसटी संग्रह अप्रैल 2023 के बाद दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। अप्रैल, 2023 में कलेक्‍शन 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा था। स‍ितंबर में यह आंकड़ा 1.63 लाख करोड़ रुपये था।

कुल जीएसटी रेवेन्‍यू में भी बढ़ोतरी

अक्टूबर 2023 में कुल जीएसटी रेवेन्‍यू 1,72,003 करोड़ रुपये रहा है। इसमें 30,062 करोड़ रुपये सीजीएसटी और 38,171 करोड़ रुपये एसजीएसटी है। इसके अलावा 91,315 करोड़ रुपये (माल आयात पर 42,127 करोड़ रुपये सहित) इंटीग्रेटेड जीएसटी है. 12,456 करोड़ रुपये सेस है। सरकार ने आईजीएसटी में सीजीएसटी के 42,873 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के 36,614 करोड़ रुपये का निपटान किया है। नियमित निपटान के बाद अक्टूबर में केंद्र व राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 72,934 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 74,785 करोड़ रुपये है।

आखिर कैसे हुई जीएसटी में बढ़ोतरी ?

जीएसटी अधिकारियों की तरफ से जारी नोटिस के बाद कारोबार‍ियों की तरफ से विवादों के निपटारे के साथ आर्थिक गतिविधियों में तेजी से जीएसटी कलेक्‍शन में इजाफा हुआ है। जानकारों का कहना है ऐसे कई कारण हैं ज‍िनकी वजह से टैक्‍स कलेक्‍शन बढ़ रहा है। इनमें सबसे अहम यह है क‍ि टैक्‍स का भुगतान नहीं करने या कम टैक्‍स देने या गलत तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने से जीएसटी अध‍िकार‍ियों ने कारोबार‍ियों को नोट‍िस भेजे हैं। कुछ कारोबारी इन व‍िवादों को न‍िपटाने के ल‍िए भुगतान कर रहे हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates