– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Hamas Israel war: इजराइली हमले में 90 से अधिक फलस्तीनियों की मौत; बाइडन का युद्धविराम से इनकार

IMG 20231225 WA0000

Share this:

hamas Israel war: More than 90 Palestinians killed in Israeli attack; Biden refuses ceasefire, Hamas – Israel war, international news, Global News : गाजा शहर के  दो मकानों पर इजराइल के हमले से एक ही परिवार के दर्जनों समेत 90 लोगों से अधिक फलस्तीनी मारे गए । फलस्तीनी के राहत कर्मियों और Hospital के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। इस हमले के एक दिन पूर्व ही संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने युद्ध को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि क्षेत्र में कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है और इजराइल की आक्रामकता एवं हमले से फिलिस्तीन के लोगों तक मानवीय मदद पहुंचाने में काफी बाधा आ रही है।

इजराइल का बचाव करते देखा गया

इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से शनिवार को बात की थी। वैसे अमेरिकी अधिकारियों ने इसे निजी बातचीत बताया ।  बाइडन प्रशासन ने भी एक बार फिर राजनयिक संदर्भ में इजराइल का बचाव करते देखा गया। नेतन्याहू के साथ फोन पर हुई बातचीत के विषय में भी बाइडन ने कहा, ‘‘मैंने युद्ध विराम के लिए नहीं कहा।’’ नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि उनके प्रधानमंत्री ने भी ‘‘स्पष्ट किया कि इजराइल अपने लक्ष्यों को हासिल करने तक युद्ध जारी रखेगा।’’ बीते  Friday को UN Security Council ने एक प्रस्ताव अंगीकार किया हैं जिसमें युद्ध क्षेत्र गाजा में  मानवीय सहायता की आपूर्ति में तेजी लाने का आह्वान किया गया है। हालांकि इस प्रस्ताव में युद्ध विराम की चर्चा नहीं है।

अबतक 700 से अधिक जेहादी जेल भेजे गए

शनिवार को इजराइल की सेना ने कहा था  कि उनके सुरक्षा बलों ने पिछले सप्ताह गाजा में सैकड़ों कथित आतंकवादियों को गिरफ्तार किया और पूछताछ के लिए 200 से अधिक लोगों को इजराइल भेजा। सेना ने कहा कि हमास और इस्लामिक जिहाद से संबंध के आरोप में अब तक 700 से अधिक लोगों को इजराइल की जेलों में बंद किया गया है।

गाजा के अल-मुगराबी परिवार के 76 लोगों की मौत 

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि युद्ध में पिछले 24 घंटे में 201 लोगों की मौत हुई है।गाजा के नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता महमूद बासल के अनुसार शुक्रवार को भी हवाई हमलों ने दो मकान नष्ट हो गए थे,जिसमें गाजा शहर का एक मकान भी है इसमें अल-मुगराबी परिवार के 76 लोग मारे गए थे। एक ही परिवार के इतने लोगों की मौत के कारण यह युद्ध के सबसे घातक हमला बताया जा रहा है। 

हमले में TV जर्नलिस्ट और UNDP स्टाफ की भी मौत 

 इस हमले में मारे गए लोगों में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम – UNDP के एक अनुभवी स्टाफ इस्साम अल-मुगराबी, उनकी पत्नी और उनके पांच बच्चे शामिल थे। वैसे एजेंसी के प्रमुख अचिम स्टीनर ने कहा, ‘‘गाजा में संयुक्त राष्ट्र और नागरिक  निशाना नहीं हैं। लेकिन यह युद्ध समाप्त होना चाहिए।’’ अल अक्सा शहीद अस्पताल के पदाधिकारियों के अनुसार, नुसीरात के शहरी शरणार्थी शिविर में हुए हमले में एक स्थानीय TV जर्नलिस्ट मोहम्मद खलीफा का मकान नष्ट हो गया, जिसमें उस जर्नलिस्ट समेत 14 अन्य लोगों की मौत हो गई थी । इनके शवों को अल अक्सा शहीद अस्पताल गया था।

Share this:




Related Updates


Latest Updates