– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Health tips : जानिए नारियल की खासियत, यह है हमारी खूबसूरती का खजाना

IMG 20240208 WA0018

Share this:

Know the specialty of coconut, it is the treasure of our beauty, Health tips, Lifestyle, home remedy, health alert : नारियल ऊपर से कड़ा और अंदर से नर्म होता है। यह अपने अंदर इतने ज्यादा गुणों को समेटे हुए है कि लिखा या बताया नहीं जा सकता। फिर भी हम थोड़े में ज्यादा बताने की कोशिश कर रहे हैं। सेहत और सुंदरता के लिए नारियल का उपयोग आदि काल से होता आ रहा है। नारियल मनुष्य के लिए प्रकृति की अनुपम भेंट है। नारियल का गूदा, तेल और मलाई सभी ही सुंदरता निखारने के लिए प्रयोग में लाए जाते हैं। आईए जानते हैं इसकी खासियत।

त्वचा के लिए है वरदान

नरम, मुलायम और निखरी त्वचा के लिए नारियल तेल बहुत गुणकारी है। क्योंकि यह नारियल तेल त्वचा के अंदर आसानी और जल्दी से समा जाता है। रूखी, खुरदरी और झुर्रियों वाली त्वचा को चिकना बनाने में भी नारियल उपयुक्त है।

बालों को पोषण देता है

नारियल का तेल बालों को भरपूर पोषण देता है। बालों की जड़ों पर हल्का गर्म तेल हल्के उंगलियों के पोरों से लगाने से हमारे  बाल मजबूत और काले भी होते हैं।

त्वचा जवां और तरोताजा रहती है

नारियल का गूदा चेहरे की त्वचा के लिए उत्तम फेस मास्क है। चेहरे पर नारियल के गूदे का लेप लगाएं 20 से 25 मिनट तक लगा रहने दें, फिर चेहरा धो लें। त्वचा जवां और तरोताजा नजर आएगी।

नारियल के तेल से मालिश कर स्नान करें

नारियल के तेल से मालिश कर स्नान करने से त्वचा नरम मुलायम बनती है। इसके मालिक से त्वचा में ताजगी आती है। इससे हमेशा चमकदार बनी रहती है

होठ को बना देता है चमकदार 

सर्दियों में नारियल तेल होंठों पर लगाएं। इससे होंठ नमी युक्त भी रहेंगे और मुलायम भी। तेल लगाने के बाद होठों में एक अलग किस्म का चमक नजर आने लगता है।

एड़ियों का फटना बंद हो जाएगा

फटी एड़ियों के लिए वैसलीन में नारियल तेल मिलाकर रात्रि में एड़ियों पर लगाएं। एडिय़ों का फटना ठीक हो जाएगा। अगर यह प्रक्रिया अपने जारी रखी तो वीडियो का फटना बंद हो जाएगा।

मेकअप साफ करने में भी कारगर

नींबू के आधे छिलके में छोटा आधा चम्मच नारियल तेल डालें और चेहरे गर्दन पर उसे घुमा दें। मेकअप आसानी से साफ हो जाएगा। इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates