– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

हेमन्त सोरेन ने गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेक राज्यवासियों की सुख, समृद्धि की कामना की

IMG 20231127 WA0001

Share this:

पीपी कम्पाउण्ड स्थित गुरु नानक स्कूल परिसर में आयोजित “554वें प्रकाश उत्सव” कार्यक्रम में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री 

Ranchi news, Jharkhand news, Jharkhand latest Hindi news , Ranchi Hindi latest news, Guru Granth Sahib, Guru Nanak Dev Ji Prakash parv : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन सोमवार को पी. पी कम्पाउण्ड स्थित गुरु नानक स्कूल परिसर पहुंचे और वहां आयोजित “554वें प्रकाश उत्सव” कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेक राज्यवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मौके पर मुख्यमंत्री ने समस्त सिख समुदाय एवं देशवासियों को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व और कार्तिक पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

 आज का दिन हम सभी के लिए काफी विशेष 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि आज का दिन पवित्र दिन है। आज के दिन को गुरु पूर्णिमा के रूप में भी मनाया जाता है। वैसे तो मुझे कई मौकों पर इस परिसर में आने का मौका मिला है। परन्तु, आज का दिन हम सभी के लिए काफी विशेष दिन है, क्योंकि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुग्रंथ साहिब के स्थापना स्थल पर मुझे मत्था टेकने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बहुत कुछ बोलने का नहीं, बल्कि सुनने का दिन है। इस परिसर में आज बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग उपस्थित हुए हैं। यहां उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को मैं अपनी ओर से प्रकाश उत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने वार्ड संख्या-23/24 के अंतर्गत कडरू एवं हिन्दपीढ़ी मुख्य पथ के बीच सेतु निर्माण का शिलान्यास किया।

कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी

इस अवसर पर सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, उपाध्यक्ष झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग ज्योति सिंह मथारू, गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महासचिव गगनदीप सिंह सेठी, वित्त प्रधान त्रिलोचन सिंह, गुरु नानक स्कूल के सचिव परमजीत सिंह सहित रणजीत सिंह हैप्पी, परमजीत सिंह टिंकू, बटर सिंह, अमरजीत सिंह, जयदीप चड्ढा, ऋषि छाबड़ा एवं अन्य गण्यमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates