– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

ICC WOMEN’S WORLD CUP CRICKET – 2022: झूलन गोस्वामी के साथ खेलना बेहद सम्मान की बात : मिताली राज

IMG 20220317 WA0013

Share this:

आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में बुधवार को इंग्लैंड से हार झेलने के बाद कप्तान मिताली राज ने कहा कि अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के साथ खेलना बेहद सम्मान की बात है। झूलन गोस्वामी महिला क्रिकेट में 250 वनडे विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बनीं। उन्होंने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी महिला एकदिनी विश्व कप मैच में टैमी ब्यूमोंट को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की। मैच के बाद मिताली ने कहा कि हमने निश्चित रूप से साझेदारी नहीं की थी और टॉस हारने के बाद हम जो चाहते थे उसे पाने के बावजूद हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। जब आप हारते हैं तो आप हमेशा सोचते हैं कि आपने रन कम बनाए। हालांकि 200 रन बनाने से मैच का परिणाम बदल सकता था।”

बल्लेबाजी पर और मेहनत करनी होगी

मिताली ने कहा कि हर मैच में टीम इंडिया ने एक इकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है। हमारी फील्डिंग में भी सुधार हुआ है। हमें अपनी बल्लेबाजी पर बहुत मेहनत करने की जरूरत है। झूलन गोस्वामी के साथ खेलना बेहद सम्मान की बात है। किसी भी तेज गेंदबाज के लिए इस स्तर पर लगातार खेलना मुश्किल है। झूलन 39 वर्ष की हो गई हैं। इसके बावजूद वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस उम्र में फिटनेस को बरकरार रखना बहुत बड़ी बात है। बता दें कि इंग्लैंड ने भारत को 36.2 ओवर में 134 रनों पर समेट दिया और फिर 31.2 ओवर में 6 विकेट पर 136 रन बनाकर मैच जीत लिया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates