– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

धनबाद में तीन घर हुए जमीन्दोज, घर में रखे सभी सामान जमीन के अंदर समाये, आधा दर्जन घर प्रभावित

7dd5a0d9 4917 4706 9595 d2a23bab5484

Share this:

बीसीसीएल एरिया 05 की जोगता 11 नम्बर दलित बस्ती में तेज आवाज के साथ भू-धंसान

Dhanbad news, Jharkhand news:  बीसीसीएल के एरिया पांच अंतर्गत जोगता 11 नम्बर दलित बस्ती में रविवार को तेज आवाज के साथ भू-धंसान की घटना हुई है। इस कारण बने गोफ में तीन घर जमीन्दोज हो गये हैं। घर में रखे सभी सामान जमीन के अंदर समा गये। जहरीली गैस का रिसाव भी हो रहा है। आसपास के करीब आधा दर्जन घर भी चपेट में आ गये हैं। घरों में दरारें और दीवारें फट गयी हैं। बचे हुए सामानों को किसी तरह सुरक्षित बचाने की लोग जद्दोजहद कर रहे हैं। घटना को लेकर बीसीसीएल के प्रति लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि धनबाद के बीसीसीएल अग्निप्रभावित क्षेत्रों में रहनेवाले लोगों की जिन्दगी पर खतरा बरकरार है।  गोफ से जहरीली गैस का रिसाव लगातार हो रहा है। वहीं, गांव में अफरा-तफरी का माहौल है। लोग घरों से सामान निकालने में जुटे हुए हैं।

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में बीसीसीएल के प्रति भारी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने कनकनी आउटसोर्सिंग का परिवहन कार्य रोक दिया है।  घटना के बाद से समाचार लिखे जाने तक बीसीसीएल का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था। बता दें कि इस इलाके में दो महीने के अंदर भू-धंसान की कई घटनाएं हो चुकी हैं। एक मंदिर समेत कुछ घर जमींदोज हो गये थे। घटना में कुछ लोग घायल भी हुए थे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना को लेकर बस्ती के लोगों में दहशत है। इसके साथ ही बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश भी देखा जा रहा है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates