– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

गया पुल में नए अंडरपास का बढ़ा बजट, 24.76 करोड़ का टेंडर, 2200 वर्ग फीट जमीन का अधिग्रहण भी होगा

IMG 20240312 WA0001

Share this:

Dhanbad news: एक साल के लंबे इंतजार के बाद गया पुल में नए अंडरपास का टेंडर निकाल दिया गया है। सिविल वर्क में 24 करोड़ 76 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। वहीं इस योजना के लिए रेलवे की 2200 वर्गफीट जमीन का अधिग्रहण भी किया जाएगा। इसके एवज में पथ निर्माण विभाग छह करोड़ रुपए का भुगतान रेलवे को करेगा। अब इस आरयूबी निर्माण में कुल 30 करोड़ 50 लाख 43 हजार 700 रुपये खर्च होंगे। पथ निर्माण विभाग के नए कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने रविवार को गया पुल में नए आरओबी का टेंडर निकाल दिया। 

22 मार्च को रांची में होगी प्री बीड मीटिंग मीटिंग

इस योजना को लेकर 22 मार्च को पथ निर्माण विभाग कार्यालय रांची में प्री बीड मीटिंग होगी। ई-टेंडर डालने की अंतिम तिथि पांच अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है। पिछले एक साल से यह योजना ओवरस्टीमेट की वजह से यह योजना अटकी हुई थी। पिछली बार जब टेंडर निकला था, तब इसके निर्माण में 23.72 करोड़ रुपए खर्च किया जा रहा था। इसी बीच रेलवे ने अपनी जमीन के बाद छह करोड़ रुपए की मांग रख दी। इस राशि की मंजूरी कुछ दिन पहले झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल ने दे दी थी। मंजूरी के बाद इसका टेंडर रविवार को निकाल दिया गया है। 

12.5 मीटर चौड़ा और 40 मीटर लंबा होगा अंडरपास

गया पुल में बनने वाला नया अंडरपास 12.5 मीटर चौड़ा और 40 मीटर लंबा होगा। राइट्स कंपनी ने अपनी फिजिबिलिटी रिपोर्ट में बताया है कि यह 7.5 मीटर चौड़ा टू लेन होगा। नए अंडरपास में 1.5 मीटर चौड़ा फुटपाथ और 1.1 मीटर ऊंची रेलिंग भी रहेगी। नए आरयूबी को पुराने आरयूबी से 15 मीटर दूर बनाया जाएगा। इसके लिए एप्रोच रोड भी होगा। एप्रोच रोड के लिए श्रमिक चौक की चौड़ाई कम की जाएगी। श्रमिक चौक से सीधे नया आरयूबी तक नया एप्रोच रोड बनाया जाएगा।

रेलवे गोदाम को तोड़कर बनेगा अंडरपास

अगले छह महीने के अंदर गया पुल में अतिरिक्त आरयूबी बनाने का काम शुरू हो जाएगा। पथ निर्माण विभाग रेलवे का 2200 वर्गफीट जमीन अधिग्रहण करेगा। इसके एवज में पथ निर्माण विभाग छह करोड़ रुपए का भुगतान रेलवे को करेगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates