– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

पाकिस्तान में महंगाई की मार, भारत के मुकाबले करीब पांच गुना ज्यादा, गैस सिलेंडर मिल रहा है 3000 में

IMG 20231007 WA0007

Share this:

Pakistan news, international news, inflation in Pakistan, inflation Pakistan update : महंगाई की मार झेल रहा पाकिस्तान अब कराहने लगा है। यहां महंगाई का आलम यह है कि खाने के लिए आटा हो या खाना पकाने के लिए सिलेंडर, जनता त्राहिमाम कर रही है। बहरहाल, पाकिस्तान में महंगाई 31 फीसदी के पार चली गई है, जो कि भारत के मुकाबले करीब पांच गुना ज्यादा है। आंकड़ों के अनुसार कंज्यूमर कीमतें सितंबर में एक साल पहले की तुलना में 31.44 फीसदी बढ़ीं है। जानकारों की मानें तो इस महंगाई के आंकड़ें के बाद पाकिस्तान पॉलिसी मेकर्स 30 अक्टूबर को होने वाली मीटिंग में पॉलिसी रेट्स में भी बढ़ोतरी कर सकते हैं।

… तो अभी और बढ़ेगी महंगाई, इस वर्ष मूल्य वृद्धि का औसत अनुमान 20 से 22 फीसदी तक

पाकिस्तान ने बेलआउट पैकेज के तहत आईएमएफ की शर्तों को पूरा करने के लिए सितंबर के महीने में फ्यूल की कीमतों में इजाफा किया था। इसके बाद देश में महंगाई चार महीने के बाद पहली बार बढ़ी है। ब्याज दरों के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचने के बाद जून से लगातार तीन महीने महंगाई में कमी देखने को मिली थी। इस महीने केंद्रीय बैंक को उम्मीद है कि ऊर्जा की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण महंगाई में और इजाफा होगा। अगले साल जून तक लाभ धीमा रहेगा। इस साल मूल्य वृद्धि का औसत अनुमान 20 फीसदी से 22 फीसदी तक है।

रसोई गैस प्रति किलोग्राम 260.98 रुपये 

देश के तेल और गैस नियामक प्राधिकरण (ओजीआरए) ने एलपीजी की कीमतों में 20.86 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा कर दिया है, जिसके बाद इसकी कीमत 260.98 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। इसके अलावा, घरेलू सिलेंडर की कीमत भी 246.16 पाकिस्तान रुपये बढ़ा दी गई. जिसके बाद पाकिस्तान में गैस सिलेंडर के दाम 3,079.64 रुपये पर आ गए हैं। डॉलर जमाखोरों और तस्करों पर हाल ही में सरकार की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान को महंगाई से कुछ राहत मिल सकती है। इससे सितंबर में रुपये को दुनिया में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली मुद्रा बनाने में मदद मिली है और इंपोर्ट सस्ता हो सकता है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates