– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

तीन साल से एक ही जगह तैनात पदाधिकारियों का होगा तबादला

33067b1a d3fe 418b b2cf 239aca903be2

Share this:

Jharkhand news, Ranchi news, Jharkhand top news, Ranchi top news, Jharkhand update, Ranchi update :  राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में तीन साल से अधिक समय से जमे पदाधिकारियों और कर्मियों को चुनाव आयोग ने दूसरी जगह पदस्थापित करने के निर्देश दिये हैं। चुनाव आयोग के निर्देश के तहत 30 जनवरी तक ऐसे सभी सरकारी सेवकों को हटाया जायेगा। चुनाव आयोग के निर्देश की जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर आयोग द्वारा दिये गये निर्देश की जानकारी राज्य सरकार को उपलब्ध करा दी गयी है।

बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किये जायेंगे

भारत निर्वाचन आयोग के इस निर्देश के बाद राज्य सरकार द्वारा सभी विभागों में तीन वर्षों से अधिक समय से पदस्थापित पदाधिकारियों की सूची तैयार की जा रही है। जल्द ही बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किये जायेंगे। जानकारी के मुताबिक 14 जनवरी के बाद सरकार द्वारा ऐसे पदाधिकारियों को हटाने की कार्रवाई की जायेगी। ऐसे भी चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार 30 जनवरी के बाद सरकार को एक्शन टेकेन रिपोर्ट आयोग को देनी है, इसे ध्यान में रखते हुए विभिन्न विभागों द्वारा ट्रांसफर पोस्टिंग की कवायद शुरू कर दी गयी है।

आयोग ने सरकार से यह भी जानकारी मांगी है कि 30 जनवरी के बाद कितने ऐसे पदाधिकारी हैं, जो तीन साल से अधिक समय से अभी तक पदस्थापित हैं और इसके पीछे की वजह क्या है। जाहिर तौर पर आयोग के इस निर्देश के बाद जो भी 30 जनवरी के बाद तीन साल से अधिक समय से एक ही जगह पर जमे हुए पदाधिकारी पाये जायेंगे, उन पर आयोग द्वारा निर्णय लिया जायेगा।

10 मार्च के बाद किसी भी दिन चुनाव की घोषणा

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव को लेकर आयोग द्वारा तैयारियां पूरी की जा रही हैं। सम्भावना है कि 10 मार्च के बाद किसी भी दिन चुनाव की घोषणा आयोग द्वारा की जायेगी। 2019 के लोकसभा चुनाव की घोषणा 10 मार्च को गयी थी और चार चरणों में मतदान सम्पन्न कराये गये थे, जिसे ध्यान में रखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भी 15 मार्च तक जरूर लोकसभा चुनाव की डुगडुगी बज जायेगी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates