Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Israel Hamas War: जंग के बीच पीएम मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह से की बात, मिस्र के राष्ट्रपति ने कहां- गाजा में मानवीय सुरक्षा खतरे में

Israel Hamas War: जंग के बीच पीएम मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह से की बात, मिस्र के राष्ट्रपति ने कहां- गाजा में मानवीय सुरक्षा खतरे में

Share this:

Israel- Hamas War, PM Modi and President Mishra talked, international news, Global News : इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से बातचीत की। इस दौरान दोनों दिग्गज नेताओं ने गाजा पट्टी में इजरायली सैन्य अभियानों के घटनाक्रम पर अपने-अपने विचार रखें। बातचीत के दौरान मिस्र के राष्ट्रपति ने मोदी से कहा कि गाजा पट्टी में मानवीय सुरक्षा खतरे में पड़ चुकी है। अगर युद्ध विराम नहीं हुआ तो निर्दोष नागरिक भारी संख्या में मारे जाएंगे। न्यूज़ एजेंसी भाषा के अनुसार मिस्र द्वारा जारी बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने नागरिकों के जीवन पर युद्ध के भयानक प्रभाव और पूरे क्षेत्र की सुरक्षा पर खतरे को देखते हुए मौजूदा तनाव समाप्त करने की गंभीरता से चर्चा की। इधर, राष्ट्रपति अल-सिसी ने कहा कि उनके पास प्रधानमंत्री मोदी का फोन आया जिसके बाद दोनों नेताओं ने गाजा पट्टी में इजरायली सैन्य अभियानों के नए प्रयासों को लेकर नए विचार साझा किए।

एकीकृत अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई की आवश्यकता

इधर, राष्ट्रपति पद के प्रवक्ता काउंसलर अहमद फहमी ने कहा कि राष्ट्रपति अल-सिसी ने इस बात की पुष्टि की है कि मिस्र संघर्ष विराम तक पहुंचने के लिए क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रयासों और आपसी समझ के लिए सभी प्रयास आगे बढ़ा रहे हैं। राष्ट्रपति ने गाजा पट्टी में जमीनी हमले के गंभीर मानवीय और सुरक्षा परिणामों को लेकर आगाह किया है। उन्होंने राजनयिक स्तर पर तत्काल इसका हल निकालना के लिए एकीकृत अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई की आवश्यकता है। इसके लिए सभी को एक साथ आगे आना होगा। इस संबंध में बीते कल संयुक्त राष्ट्र महासभा में सीजफायर से संबंधित प्रस्ताव पास हुआ। इसमें गाजा पट्टी को मानवीय सहायता प्रदान कराने का निर्णय लिया गया। मिस्र की और से जारी बयान में कहा गया है कि  मिस्र और भारत के बीच संयुक्त सहयोग को और मजबूत करने के लिए दोनों देशों के संस्थानों का नेतृत्व जारी रखने के अपने दृढ़ संकल्प पर जोर दिया। 

Share this: