होम

वीडियो

वेब स्टोरी

पाकिस्तानी उच्चायोग से राहुल और कुछ अन्य सांसदों के लिए आए आम, BJP ने

IMG 20240808 WA0004

Share this:

New Delhi news : दो देशों के बीच रिश्तों के मामले में आम का भी गजब का महत्व है। जानकारी मिल रही है कि बुधवार को दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत 7 भारतीय सांसदों को आम के कार्टन भेजे। ऐसे नेताओं में एलओपी राहुल गांधी, राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल, तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर, रामपुर से समाजवादी सांसद मोहिबुल्लाह नदवी, इकरा हसन, एसपी सांसद जिया उर रहमान बर्ग, गाजीपुर सांसद अफजल अंसारी और एसपी सांसद शामिल हैं। 

हाथी से बिखर गई बीजेपी 

विपक्ष के नेताओं के लिए आम आने पर बीजेपी बिखर गई। बीजेपी नेता प्रेम शुक्ला ने कहा कि एक तरफ पाकिस्तान के प्रायोजन से बांग्लादेश में हिंदुओं का नरंसाहर हो रहा है। दूसरी तरफ राहुल गांधी और उनके साथियों को पाकिस्तान आम भेज रहा है। बीजेपी नेता ने कहा कि पाकिस्तान का आम चूसने के लिए राहुल गांधी इतने बेताब क्यों है? पाकिस्तान राहुल से इतना प्रेम क्यों दिखा रहा है। जो पाकिस्तान भारत के विरूद्ध पूरी दुनिया में कार्यवाही करता है। स्वयं हसीना के  बेटे कह रहे हैं कि आईएसआई ने भारत विरोधी हमले कराए हैं। उस भारत द्रोही पाकिस्तान से आम लेकर राहुल इतने प्रसन्न क्यों हैं।

बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना हर साल भेजती रही हैं मोदी को आम

आम की डिप्लोमेसी को समझना हो तो याद कीजिए, बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना सत्ता संभालने के बाद से लगभग हर साल अपने भारतीय समकक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आम भेजती रही हैं। वह पिछले दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी आम भेज चुकी हैं। विदेश मंत्रालय की फाइलों से पता चलता है कि भारत-चीन युद्ध से पहले, 1950 के दशक में भी भारत ने चीन के साथ इस तरह की कूटनीति अपनाई थी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates