Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अजूबा : कोई क्या करे, जब आसमान से अचानक बसरने लगें मकड़ियां !

अजूबा : कोई क्या करे, जब आसमान से अचानक बसरने लगें मकड़ियां !

Share this:

International news, San Francisco news, ajab gajab, Global News, viral news : आपने दुनिया में एक से बढ़ कर एक अजूबों के बारे में सुना होगा, लेकिन शायद ही कभी सुना हो कि आसमान से मकड़ियां बरसने लगीं। लेकिन, यह  सच है और ऐसा हुआ है। वाकया सैनफ्रांसिस्को का है। वहां के एक छोटे से इलाके में आसमान से मकड़ियां बरसने लगीं और जिन्होंने भी इन्हें नीचे जमीन पर देखा, वे डर और घृणा से भर गये। अभी तक तो आसमान से पानी, ओले और बर्फ ही गिरते देखा गया था, लेकिन यह अपनेआप में अजूबा है। सुन कर ही आपको अजीब लग रहा होगा, लेकिन सैन फ्रांसिस्को के लोग इस अजीब घटना के गवाह भी बने। 

अचानक होने लगी मकड़ियों की बारिश

सैन फ्रांसिस्को के एक इलाके में आसमान से गिरते हुए सफेद जाल के टुकड़े देखे गये हैं। जब इन्हें नजदीक से देखा गया, तो इसमें बेबी स्पाइडर्स निकलीं। पेसिफिक ग्रोव के निवासी ने बताया कि उनके घर के आस-पास ये जाल दिखायी दे रहे थे। ये जमीन से लेकर बिजली की लाइनों और पेड़-पौधों पर भी चिपके हुए दिख रहे थे। देखने में ये किसी नकली मकड़ी के जाले जैसे दिख रहे थे। इनके अंदर छोटी मकड़ियां भी थीं। इसकी तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

आखिर कैसे हुई मकड़ियों की बरसात?

सैन जोस स्टेट यूनिवर्सिटी में बायोलॉजी पढ़ानेवाले फ्रेड लाराबी की मानें, तो ये जाल वे गुच्छे हैं, जिनमें मकड़ियां अपने बच्चों को सुरक्षित रखती हैं। उनके मुताबिक मकड़ी के बच्चे जहां पैदा हुए थे, वहां से दूर जाने के लिए इन जालों को घुमाते हैं और हवा के सहारे नयी जगह पर पहुंच जाते हैं। मकड़ियों का एक ग्रुप जालों के साथ ही घूमता है और हवा के साथ उड़ कर ऊंची जगहों पर जाता है। इसके लिए मकड़ियां पहले ऊंची जगह पर जाती हैं और फिर जालों से ही पैराशूट बना कर नीचे उतरती हैं। जैसे ही मौसम बदलता है, ये जमीन पर गिरने लगती हैं और इसे ही स्पाइडर रेन ; अर्थात मकड़ियों की बारिश कहा जाता है।

Share this: