– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Jharkhand: उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय रोजगार मेला में 11हजार 850  युवाओं को मिला आफर लेटर       

975735e3 266a 438a 829a 83e0f172c0f0

Share this:

Hazaribagh news, Ranchi news, Jharkhand news, rojgar Mela : संसदीय कार्य सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा है कि झारखंड सरकार तमाम चुनौतियों के बीच राज्य को मजबूती देने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में सरकार ने कई ऐसे निर्णय लिये हैं, जो राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। राज्य तरक्की के मार्ग पर तेजी से अग्रसर है। हमारी सरकार ने हर वर्ग और हर तबके के लिए योजनाएं शुरू की हैं। अब आपको योजनाओं का लाभ लेने के लिए दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ता है, बल्कि सरकारी अधिकारी आपके दरवाजे पर जाकर आपकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं और योजनाओं से जोड़ रहे हैं। ये बातें ग्रामीण विकास मंत्री ने हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में सोमवार को आयोजित प्रमण्डलीय रोजगार मेला-सह-आॅफर लेटर वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए कहीं। 

युवाओं को बना रहे हुनरमंद, उपलब्ध करा रहे रोजगार

ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि कौशल प्रशिक्षण, राज्य के युवाओं को हुनरमंद बना कर रोजगार से जुड़ने के नये अवसर दे रहा है। सीएमईजीपी से स्वरोजगार के लिए ऋण पाकर युवा व्यवसाय कर रहे हैं। बिरसा हरित ग्राम से सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था के साथ-साथ पर्यावरण की बेहतरी एवं लोागों को सम्पति का मालिक बनाने का कार्य कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार की नीतियों, निर्णयों से जनकल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि दो वर्षों से पीएम आवास के लिए राज्य सरकार को पैसा नहीं मिल रहा है। साथ ही, अबुआ आवास से वंचितों को तीन कमरे की आवास योजना शुरू की जा रही है। अबुआ आवास योजना के तहत 07 से 08 लाख लोगों को आवास उपलब्ध कराया जायेगा। 

युवाओं को अपने ही घर में रोजगार देने का प्रयास 

श्रम मंत्री सत्यानन्द भोक्ता ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज 11,500 युवक-युवतियों को प्रमण्डलीय रोजगार मेला में विभिन्न कम्पनियों और संस्थानों के लिए चयनित किया गया है। उन्हें आज आॅफर लेटर मिल रहा है। आप सभी को अच्छे भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि कौशल प्रशिक्षण से शत प्रतिशत रोजगार सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार तत्परता के साथ कार्य कर रही है। इसके अलावा असंगठित क्षेत्र के लाखों प्रवासी मजदूरों के लिए घर में ही रोजगार की व्यवस्था सरकार ने की है। प्रशिक्षण प्राप्त 40 हजार कुशल युवक-युवतियों को रोजगार दिया जा चुका है। सरकार के निर्णय ऐतिहासिक एवं विकासोन्मुखी रहे हैं। साथ ही, समाज के सभी वर्ग, समाज एवं परिवार की उन्नति तरक्की के लिए सरकार काम कर रही है। 

चल रही हैं कई कल्याणकारी योजनाएं  

इस अवसर पर गाण्डेय विधायक सरफराज अहमद ने कहा कि हर तबके के लिए राज्य सरकार कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। सरकार पूरी संवेदनशीलता से राज्य की तरक्की के लिए प्रयत्नशील है। वहीं, बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद ने कहा कि गठबंधन की सरकार संवेदनशील है। उसका ऐतिहासिक निर्णय मील का पत्थर साबित रहा है। सर्वजन पेंशन से सभी वृद्धों को पेंशन देने का काम किया गया है। हर वर्ग के लिए सरकार कार्य कर रही है। शिक्षा की बेहतरी के लिए मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, डिग्री और नर्सिंग, कौशल प्रशिक्षण से शिक्षा-रोजगार के द्वार खुले हैं। साथ ही, नयी नियुक्तियों से युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। मौके पर उन्होंने कहा कि विस्थापन की समस्या का समाधान और निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण के नियम को  कड़ाई से लागू करने की दिशा में सरकार ने कदम बढ़ा दिये हैं।  

विधायक ने सरकार की उपलब्धियां को गिनाया 

मौके पर बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। साथ ही, रोजगार में स्थानीयता के लिए कड़ाई से पालन करने, होमगार्ड के परीक्षाफल को पुन: प्रकाशित करने तथा आत्मनिर्भरता के लिए रोजगार के और नये अवसर पर काम करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों एवं क्षेत्रों में प्रमण्डलीय क्षेत्र के 11,850 युवक-युवितियों को अतिथियों द्वारा नियक्ति पत्र दिया गया। इससे पूर्व अतिथियों को पौधा देकर स्वागत किया गया। मौके पर स्वागत भाषण सचिव श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग राजेश कुमार ने दिया। मंच संचालन राजश्री प्रसाद ने किया। साथ ही, कला संस्कृति विभाग के विभिन्न कला दलों द्वारा स्थानीय एवं झारखण्डी लोक नृत्य-गीत की रंगारंग प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर अतिथियों के अलावा विभिन्न विभागों के गण्यमान्य व्यक्ति, प्रमण्डल व जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में युवक-युवती मौजूद थे। 

हेलीकॉप्टर में खराबी के कारण हजारीबाग नहीं जा सके मुख्यमंत्री, युवाओं को दीं अपनी शुभकामनाएं 

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन दिल्ली से रांची लौट आये हैं। सोमवार 11 सितम्बर को उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डलीय रोजगार मेला कार्यक्रम में 11,850 युवाओं को उन्हें आफर लेटर प्रदान करना था। लेकिन, हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण वह आयोजन स्थल पर नहीं पहुंच सके। इस बाबत मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने ट्वीट कर खेद जताया है। साथ ही, आॅफर लेटर पानेवाले युवाओं को अपनी शुभकामनाएं भी दी हैं।  ‘आज दिल्ली से आने के पश्चात रांची में हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण मैं अपने प्यारे युवा भाइयों और बहनों के बीच आॅफर लेटर वितरण कार्यक्रम हेतु हजारीबाग नहीं आ पाया, जिसका मुझे खेद है।

सरकार में मेरे साथी मंत्री आलमगीर आलम जी और सत्यानन्द भोक्ता जी तथा उपस्थित अन्य माननीय विधायकों द्वारा युवाओं को आफर लेटर प्रदान किया गया। हमारे राज्य के होनहार स्थानीय युवाओं के बारे में पूर्ववर्ती सरकारों ने कभी नहीं सोचा था। जबकि, हमारी सरकार युवाओं को नौकरी और रोजगार प्रदान कर रही है। विगत महीने हमने दस हजार से अधिक स्थानीय युवाओं को आॅफर लेटर दिया। आज हजारीबाग में 11,850 युवाओं को आॅफर लेटर मिला, जिसमें 90 प्रतिशत युवा स्थानीय हैं। आज इस ऐतिहासिक अवसर पर आप समस्त युवाओं को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देते हुए जोहार करता हूं।’।

आचार्य विनोबा भावे को किया नमन

आचार्य विनोबा भावे की जयंती पर सीएम ने किया नमन 

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सोमवार को भारत रत्न आचार्य विनोबा भावे की जयंती पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर कहा कि भूदान आन्दोलन के महानायक, महान स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक भारत रत्न आचार्य विनोबा भावे जी की जयंती पर शत-शत नमन। आचार्य विनोबाजी के संघर्ष और आदर्शों को आत्मसात करते हुए हमारी सरकार काम कर रही है। ऐसा राज्य में पहली बार हमारी सरकार में हुआ है कि कई लोगों को उनकी जमीन वापस की गयी। झारखण्ड सरकार राज्य के लोगों को हक-अधिकार देने के लिए काम कर रही है।’

Share this:




Related Updates


Latest Updates