– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

क्रूरता की हद : धनबाद में इस युवक के साथ जानवर जैसा सलूक, शरीर पर चोट के अनेक निशान, आज परिजन DC से करेंगे शिकायत

Screenshot 20220719 091525 Chrome

Share this:

Jharkhand News : कुछ दिन पहले  धनबाद के बस्ताकाेला स्थित स्पेशल बच्चाें के स्कूल व आवासीय संस्था ‘जीवन’ में एक बच्ची की माैत हुई थी। अब वहां एक स्पेशल बच्चे के साथ क्रूरता की तस्वीर सामने आई है। 20 वर्षीय मंदबुद्धि युवक के शरीर पर पिटाई के कारण चाेट के अनेक निशान हैं। चेहरे व पैर पर जलने के ताजे जख्म भी हैं। आसनसाेल की रहने वाले पीड़ित की बहन वर्षा कुमारी ने इसकी शिकायत दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयाेग से की है। पीड़ित के परिजन आज यानी 19 जुलाई को डीसी संदीप सिंह से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे।

बेरहमी से की गई पिटाई

परिजनाें का आराेप है कि वहां बच्चे की बेरहमी से पिटाई की गई और आयरन से दागा गया। पीठ से लेकर उसके अंदुरूनी अंगाें में भी चाेट के कई निशान हैं। इसकी जानकारी बच्चे ने उन्हें दी। परिजनाें का कहना है कि पीड़ित मंदबुद्धि जरूर है, लेकिन वह हर बात काे समझता है। बच्चे ने जब आप बीती बताई ताे उनके राेंगटे खड़े हाे गए। परिजनाें ने मामले की जांच कर आश्वयक कार्रवाई करने की मांग की है।

30 मई काे पीड़ित भर्ती कराया गया था

वर्षा ने कहा कि उसके भाई काे 30 मई काे भर्ती कराया गया था। संस्था के प्रिंसपल अनिल सिंह ने भराेसा दिया कि बच्चे की स्पेशल देखरेख हाेती है। घर जैसा ही यहां खेलने की व्यवस्था है। हर दिन बच्चे से वीडियाे काॅल कर बात कर सकते हैं। एडमिशन के नाम पर 3500 रुपये व हर महीने 5100 रुपये शुल्क लगने की बात कहीं। इसके लिए वे तैयार भी हाे गए। लेकिन तीन माह बाद ही माहाैल बदल गया। वीडियाे काॅल से बात कराने की बात ताे दूर अनिल सिंह अपना भी माेबाइल स्विच ऑफ कर रखते थे। जून काे बच्चे काे देखने गए, ताे उसके शरीर पर दाग देखा। पूछने पर अनिल सिंह ने बताया कि शांत कराने के लिए थाेड़ी सख्ती की गई है। 1 जून काे मासिक फीस के लिए दबाव बनाया गया। इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट कर दिया।

क्या कहते हैं संचालक अनिल सिंह 

“रेयर केस में ही बच्चाें की पिटाई की जाती है। बच्चाें काे बांध कर भी रखते हैं, कमरे में बंद भी किया जाता है, पर बच्चे के हाइपर हाेने पर यह किया जाता है, ताकि उसे शांत किया जा सके।”

“अभी पीड़ित परिवार ने इस मामले में काेई शिकायत नहीं की है। सूचना मिलने पर अनिल सिंह से मामले में पूछा गया है। पीड़ित परिवार से शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

उत्तम मुखर्जी, अध्यक्ष सीडब्ल्यूसी, धनबाद।

“जिला समाज कल्याण विभाग और सीडब्ल्यूसी काे जांच का आदेश दिया गया है। बच्ची की माैत व पिटाई मामले की भी जांच की जाएगी। सच्चाई हाेने पर निश्चित रूप से कार्रवाई हाेगी।”

संदीप सिंह, डीसी, धनबाद

Share this:




Related Updates


Latest Updates