– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

धनबाद के डीएवी मुनीडीह में सिगरेट न पीने पर आठवीं के छात्र की पिटाई, घायल छात्र को अस्पताल में करना पड़ा भर्ती, आरोपी छात्र को स्कूल प्रबंधन ने स्कूल से किया निष्कासित

IMG 20220508 183427

Share this:

स्कूलों में आए दिन मारपीट की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला डीएवी स्कूल मुनीडीह धनबाद का है, जहां 8वीं के छात्र रोहित कुमार दास की उसके ही कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने जमकर पिटाई कर दी है. आरोपी छात्र रूपम रोहित पर सिगरेट पीने का दबाव बना रहा था, मना करने पर उसकी पिटाई की गई।

क्या है पूरा मामला

 पीड़ित छात्र रोहित कुमार दास का कहना है कि जब वह स्कूल पहुंचा तो रूपम के द्वारा सिगरेट और गांजा पीने को कहा गया। इसका हमने विरोध किया। उसके बाद पहले रूपम के द्वारा गाली गलौज की गई।‌ इसकी शिकायत मेरे दोस्तों ने प्रिंसिपल से की। इसके बाद प्रिंसिपल ने रूपम को बुलाकर फटकार लगाई। इसके बाद गुस्साए रूपम ने स्कूल से छुट्टी होने के बाद उसके साथ मारपीट की। 

पिटाई से घायल छात्र अस्पताल में भर्ती

पिटाई से घायल छात्र रोहित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद रोहित के पिता सचिन कुमार दास के द्वारा स्कूल प्रबंधन से की गई। इस पर संज्ञान लेते हुए स्कूल प्रबंधन ने रूपम को सस्पैंड करते हुए स्कूल से निष्कासित कर दिया है। पूरे मामले में प्राचार्य ने कहा कि यदि हमे पूर्व में सूचना बच्चे के द्वारा दी गई होती तो पहले ही कार्रवाई कर सकते थे। वहीं पिता सचिन कुमार दास का कहना है कि स्कूल में यदि बच्चों के साथ इस तरह की घटना घटेगी तो ऐसे में हम अपने बच्चों को कैसे पढ़ने भेज पाएंगे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates