Dhanbad news: लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गई है. जगह-जगह पुलिस चौकस है. धनबाद पुलिस भी सजग है और जांच अभियान तेज कर दिया है.परिणाम है के वाहनों से लगातार नगदी बरामद हो रहे है. साथ में नगद ले जाने वाले की जांच पड़ताल की जा रही है.वाहनों की सख्त जांच की जा रही है. पूछताछ की जा रही है. पश्चिम बंगाल के बॉर्डर पर स्थित धनबाद के मैथन चेक पोस्ट पर लगातार नगदी बरामद हो रहे हैं. इसके पहले भी एक वाहन से 10 लाख रुपए बरामद किए गए थे. फिर रविवार की रात मैथन पुलिस ने एक कार से 2.91 लाख रुपए बरामद किए हैं .यह बरामदगी वाहन जांच के दौरान की गई है. कार से बरामद रुपए किसी भोला प्रसाद विश्वकर्मा के बताए गए हैं. वह कतरास के रहने वाले हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि पश्चिम बंगाल में उन्होंने अपनी जमीन बेची थी. उसी का नगद भुगतान लेकर कतरास जा रहे थे. 14 मार्च को वाहन जांच के दौरान मैथन पुलिस ने हुंडई कार से 10 लाख रुपए और रविवार की दोपहर में एक इनोवा कार से 1.28 लाख रुपए और रविवार की रात को 2.91 लाख रुपए बरामद किया है. बरामद रुपयों की जांच पड़ताल चल रही है.
धनबाद के मैथन चेकपोस्ट में कार से फिर बरामद हुए 2.91 लाख रुपए, चल रही है जांच पड़ताल
Share this:
Share this: