Jharkhand Update News, Ranchi, Army Land Scam, ED, Civil Court : सेना के जमीन घोटाले में गुरुवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और राज्य के पूर्व डीसी छवि रंजन को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को उन्हें रांची सिविल कोर्ट में पेश किया गया। ईडी ने पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड पर लेने का अनुरोध किया है। कोर्ट में पेश करने के पहले ईडी ने रांची सदर अस्पताल में छवि रंजन की मेडिकल जांच कराई। उनका बीपी, शुगर और पल्स रेट सब कुछ सामान्य पाया गया। कोविड भी टेस्ट भी नेगेटिव पाया गया।
इस वजह से किया गया अरेस्ट
कहा जा रहा है कि गुरुवार की पूछताछ के दौरान दौरान ईडी ने छवि रंजन से रांची में हेहल अंचल के बजरा मौजा के 7.16 एकड़ जमीन की घेराबंदी और उसके दस्तावेज रजिस्ट्री कार्यालय से गायब होने के मामले में गंभीर पूछताछ की। जब संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो छवि रंजन को ईडी ने अरेस्ट कर लिया।