Ranchi, Jharkhand news : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ग्रामीण कार्य विकास विभाग के इंजीनियर राम पुकार राम के आवास पर छापेमारी कर रही है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि ईडी की टीम रामपुकार राम के रांची सहित कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। राम पुकार राम पूर्व में गिरफ्तार चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के जूनियर हैं। ईडी के पूछताछ में राम पुकार राम का नाम सामने आया था। इसके बाद ईडी ने यह कार्रवाई की है।
ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम को ईडी ने 22 फरवरी को किया था गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम को ईडी ने बीते 22 फरवरी की देर रात गिरफ्तार कर लिया था। 22 फरवरी को ईडी वीरेंद्र राम को अशोक नगर स्थित घर से ईडी की टीम जोनल कार्यालय लेकर पहुंची थी। जहां ईडी के ज्वॉइंट डायरेक्टर सहित कई अधिकारियों ने वीरेंद्र राम से पूछताछ की। पूछताछ के बाद देर रात वीरेंद्र राम को गिरफ्तार कर लिया गया था। वीरेंद्र राम के रांची, दिल्ली, जमशेदपुर और बिहार के सिवान में 24 ठिकानों पर ईडी की टीम ने एक साथ छापेमारी शुरू की थी ।