Ranchi news, Jharkhand news, Jharkhand latest Hindi news, latest news, Ranchi Hindi latest news : झारखंड विधानसभा की 23वीं वर्षगांठ 22 नवम्बर है। विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो के नेतृत्व में समारोह को यादगार बनाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। 23 नवम्बर को बॉलीवुड सिंगर जावेद अली और गजल गायक कुमार सत्यम अपने सुरों से समा बांधेंगे, जबकि बीच-बीच में रवीन्द्र सोनी हास्य का तड़का डालेंगे।
विधानसभा स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत पूर्वाह्न 11:00 बजे राज्यपाल के गार्ड ऑफ ऑनर से शुरू होगी। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन करेंगे और मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन होंगे। दीप प्रज्वलन के बाद चयनित उत्कृष्ट विधायक और विधानसभा के उत्कृष्ट कर्मी सम्मानित किये जायेंगे। इसके बाद देश की सीमा पर और नक्सल अभियान में शहीद और शांतिकाल में वीरता प्राप्त झारखंड के बहादुर पुलिसकर्मियों और जवान सम्मानित किये जायेंगे।
शैक्षणिक संस्थान के टॉपर छात्र-छात्राएं सम्मानित होंगे
कार्यक्रम के अगले पड़ाव में राज्य के खिलाड़ियों और 10वीं, 12वीं समेत अन्य शैक्षणिक संस्थान के टॉपर छात्र-छात्राएं सम्मानित होंगे। साथ ही, सामाजिक क्षेत्र में योगदान देनेवाले राष्ट्रपति पदक से सम्मानित और चंद्रयान-3 मिशन में भूमिका निभाने वाले राज्य के वैज्ञानिकों को भी सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान 12:50 बजे त्रैमासिक पत्रिका ‘उड़ान’ समेत अन्य पुस्तकों का विमोचन होगा। सम्मान समारोह के बाद उत्कृष्ट विधायक, मुख्य सचेतक, नेता प्रतिपक्ष और संसदीय कार्यमंत्री का सम्बोधन होगा। फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बाद राज्यपाल का सम्बोधन होगा।