Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

मांगों में अंतर होने के कारण झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ आंदोलन में नहीं होगा शामिल 

मांगों में अंतर होने के कारण झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ आंदोलन में नहीं होगा शामिल 

Share this:

Ranchi news: झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ राज्य कार्यकारिणी और जिला कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक का आयोजन 4 अगस्त को हुई। इसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष आनंद किशोर साहू और बैठक का संचालन प्रदेश महासचिव बलजीत कुमार सिंह ने किया। इस बैठक में एक अन्य संगठन द्वारा किये जा रहे आन्दोलन से अलग रहने का निर्णय लिया गया। 

मांगों में ये है अंतर

1. शिक्षक पात्रता परीक्षा में TET मामले मे अलग राय। NCT के गाईड लाईन सबो पर लागू करना 

2. अन्तर जिला स्थानांतरण में भी उनसे अलग डिमांड।

3. प्रोन्नति मामले में उनसे अलंग विधि सम्मत प्रोन्नति की मांग। प्रोन्नति में NCTE के गाईड लाईन को फ्लो करने के लिए कई मामले  झारखंड उच्च न्यायालय में भी चल रहा है।

4. अंतर जिला के लिए पहले पोर्टल खोलकर सभी इच्छुक शिक्षकों को पहले स्थानांतरण हेतु आवेदन देने का ऑप्सन मिले।  उसके बाद ही विभाग के साथ उस डेटा को लेकर रणनीति बनायी जा सकती है कि कैसे स्थानांतरण हो सकता है।

IMG 20240806 WA0012

5. Zone wise transfer जिला के अंदर अवश्य हो नियमावली में वर्णित नियमानुसार।

6.  ऐसे शिक्षक जिनके पास valid reason, proof होने के बावजूद भी जिला स्थापना में आवेदन रिजेक्ट हुआ है उनको अना व्यक्तिगत आवेदन निदेशक के नाम (प्रतिलिपि – उपायुक्त/DSE) जिला अध्यक्ष/सचिव के पास जमा हो और फिर एक साथ उसको राज्य के पत्र के साथ निदेशक को संबंधित प्रभावित शिक्षक के साथ राज्य में जमा हो 

7. इस मुद्दे पर सामूहिक रूप से एक बार पुनः मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा सचिव को ज्ञापन दिया जाए। जरूरत पड़ने पर आंदोलन की रूप रेखा तय की जाएगी।

8.  प्रोन्नति के मुद्दे पर सरकार के स्तर से जो बैठक हुई थी उसका विस्तृत जानकारी दिया गया।

7. MACP/ शिशु शिक्षण भत्ता एवं सीमित प्रतियोगिता परीक्षा के लिए विभागीय संपर्क स्थापित कर अब तक की हुई प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

 8. 8 सितंबर 2024 को राज्य कार्यकारिणी एवं जिला कार्यकारिणी का संयुक्त फिजिकल बैठक का आयोजन रांची में किया जाएगा।

9. राज्य कार्यकारिणी की बैठक के पूर्व सभी जिला अध्यक्ष फिजिकल या ऑनलाइन बैठक कर सदस्यता अभियान एवं जिला के मुद्दे पर जिला शिक्षा अधीक्षक से बात रखें।

Share this: