Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

मध्य रात्रि को होगा प्रभु यीशू का जन्म, चर्च सज धज कर तैयार

मध्य रात्रि को होगा प्रभु यीशू का जन्म, चर्च सज धज कर तैयार

Share this:


Dhanbad News : 24 दिसंबर की आधी रात को चर्च की सभी घंटियां घन-गाना उठेगी जो इस बात का संदेश देती है कि बालक यीशु अर्थात जगत के उद्धारकर्ता का जन्म हो चुका होगा ।
संत अंथोनी चर्च को सफेद रंग की पट्टीयों से आकर्षक रूप से सजाया गया है। चर्च में लगी सफेद रंग की पट्टीयां सादगी और खूबसूरती का अनोखा संदेश दे रही है। चर्च के बाहर खुबसूरत रंगीन विद्युत बल्बों से सजाया गया है। रात्रि आयोजित प्रार्थना सभा में बड़े स्क्रीन की व्यवस्था की गई है।

चरनी में 24 दिसंबर की मध्य रात्रि को बालक यीशु की प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा

चर्च के बाहर भव्य चरनी (बिचाली/ पुवाल से निर्मित) बनाया गया है। चरनी में भव्य चमकता तारा, तीन ज्योतिषी हाथों में सोना, लोवान एवं गंधरस लिए हुए, चरवाहे, भेड़- बकरी, माता मरियम तथा पिता जोसेफ आदि रखा गया है। चरनी में 24 दिसंबर की मध्य रात्रि को बालक यीशु की प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा और फादर द्वारा आशीषित किया जाएगा तथा लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। जिससे लोग प्रार्थना करेंगे और अपने लिए आने वाले भविष्य के लिए आशीष मांगेंगे। प्रभु यीशु का जन्म एक छोटे से गौशाला में हुआ था उसी को प्रतीक मानते हुए चरनी का निर्माण किया गया है। चरनी के साथ-साथ चर्च की साज-सज्जा जोरो पर है। जिसे चर्च के यूथ आशीष, आलोक, जेनो बारला, बोनी बारला, प्रतीक इंदवार, आलोक लकड़ा, अंकुर कुजूर आलोक किस्कु आदि द्वारा किया जा रहा है। महिला समिति द्वारा आयोजित रात्रि प्रार्थना सभा में गाए जाने वाले मधुर गीतों का अभ्यास किया जा रहा है। महिला समिति के शांति सोय, सरोज पन्ना, राखी सुरिन, अपर्णा लकड़ा, खुशबू सुरिन के नेतृत्व द्वारा किया जा रहा है। सिंथेसाइजर पर रिषु सुरिन, पैड पर हर्षित बोनी बरला, जॉनसन लोहार, गिटार पर जेनो फेलिक्स बरला, डैनी खलखो तथा ढोलक पर अंकुर कुजूर द्वारा मधुर सुरों से सजाएंगे। कार्यक्रम के अंत में क्रिसमस गैदरिंग में आयोजित चरनी बनाओ प्रतियोगिता के विजेताओं को चर्च के फादर द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। विमल खाखा, विक्टर डिक्रूज, मार्टिन कलेपशन, सुधीर बाखला, भाग्य प्रसाद, चेतन किंडो, एंथोनी टुडू द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने का नेतृत्व किया जाएगा।
मध्य रात्रि प्रार्थना सभा के पश्चात सामूहिक पारंपरिक नृत्य का भी आयोजन किया गया है।

Share this: