Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Name Change Politics : तेज प्रताप ने पटना के अटल पार्क का नाम बदला, नीतीश कुमार पर भड़की भाजपा

Name Change Politics : तेज प्रताप ने पटना के अटल पार्क का नाम बदला, नीतीश कुमार पर भड़की भाजपा

Share this:

Bihar Update, Patna, Atal Park Name Changed To Coconut Park : बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने सोमवार को पटना के अटल पार्क का नाम बदलकर कोकोनट पार्क कर दिया। इससे पहले 2018 में इस पार्क का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर अटल पार्क रखा गया था। पार्क में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा भी स्थापित है। तब राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू और भाजपा की गठबंधन सरकार थी। अब नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में जदयू-आरजेडी की सरकार है।

तेज प्रताप ने आज की घोषणा

 मंत्री तेज प्रताप यादव ने पटना के कंकड़बाग क्षेत्र में स्थित पार्क का नाम बदलकर कोकोनट पार्क किए जाने की घोषणा की। इसको लेकर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। पार्टी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में दोरंगी सरकार है। उन्होंने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अटल जी के समाधि पर पुष्पांजलि करते हैं तो दूसरी तरफ उनके ही सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने पार्क का नाम अटल से बदलकर कोकोनट पार्क कर दिया। भाजपा इसका कड़ा विरोध करती है। सीएम नीतीश कुमार से मांग है कि अटल जी का नाम फिर से बहाल की जाए।

Share this: