Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

विजन के अनुरूप कार्यक्रम तय किये जायें : हेमन्त 

विजन के अनुरूप कार्यक्रम तय किये जायें : हेमन्त 

Share this:

मुख्यमंत्री ने राज्य स्थापना दिवस समारोह और  “आपकी योजना- आपकी- सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम को लेकर चल रहीं तैयारियों की उच्च स्तरीय समीक्षा, अधिकारियों को दिये अहम निर्देश

Ranchi news, Jharkhand news, Jharkhand latest Hindi news, latest news, Ranchi Hindi latest news : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने 15 नवम्बर को आयोजित होनेवाले राज्य स्थापना दिवस समारोह और आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण की शुरुआत को लेकर चल रहीं तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सारी व्यवस्थाएं ससमय पूरा करने समेत कई अहम निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि एक विज़न के अनुरूप सभी कार्यक्रम निर्धारित किये जायें। इस दौरान अधिकारियों ने समारोह के मिनट टू मिनट से अवगत कराया।

कई योजनाओं की मिलेगी सौगात

राज्य स्थापना दिवस समारोह में कई महत्त्वपूर्ण योजनाओं की लॉन्चिंग होनी है। इसे लेकर मुख्यमंत्री ने  विभागीय अधिकारियों से उनके विभाग द्वारा लॉन्च की जानेवाली योजनाओं और पॉलिसी की  विस्तृत  जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस समारोह में जिन योजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास होना है, उसकी पूरी रूपरेखा समय पूर्व पूरी कर ली जानी चाहिए।

करोड़ों की योजनाओं का होगा उद्घाटन -शिलान्यास

राज्य स्थापना दिवस समारोह में विभिन्न विभागों के  करोड़ों रुपए की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर रोजगार मेला- सह- नियुक्ति पत्र वितरण, खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार राशि का वितरण, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लाभुक छात्राओं के बीच डीबीटी के माध्यम से राशि का हस्तांतरण और लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया जायेगा। 

 लांच होगी कई नीति और योजना

मुख्यमंत्री द्वारा स्थापना दिवस समारोह में झारखंड निर्यात नीति झारखंड एमएसएमई नीति, झारखंड स्टार्टअप नीति और झारखंड आईटी डाटा और बीपीओ प्रमोशन नीति लॉन्च की जायेगी। इसके अलावा अबुआ आवास योजना और मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का भी शुभारम्भ होगा।

“आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तीसरे चरण का होगा शुभारम्भ

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 15 नवम्बर से 29 दिसम्बर तक चलने वाले “आपकी योजना -आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के तीसरे चरण का शुभारम्भ होगा। यह सरकार का एक अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। दो बार इसका आयोजन हो चुका है और इसके काफी सकारात्मक परिणाम मिले हैं । इस दौरान आयोजित शिविरों में लाखों लोगों की समस्याओं का समाधान हुआ है। ऐसे में इस अभियान का तीसरा चरण सफलतापूर्वक आयोजित हो। लोगों को उनका अधिकार मिले,  यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी बनती है।

समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की आवाज पहुंचनी चाहिए

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सरकार की आवाज समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए। दूरस्थ और दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों में रहनेवाले लोगों को सरकार की योजनाओं का हर हाल में लाभ मिले, इसे आप सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि लोगों को यह अहसास होना चाहिए कि यह सरकार उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उस दिशा में तेजी से काम कर रही है।

अधिकारी आपसी समन्वय बना कर करें काम

मुख्यमंत्री ने कहा कि “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम पहले भी दो बार आयोजित हो चुका है। अभी जिलों में कई ऐसे अधिकारी तैनात हैं,  जो इस कार्यक्रम का हिस्सा रह चुके हैं और कई ऐसे भी अधिकारी हैं, जो पहली बार इस कार्यक्रम को आयोजित करेंगे। ऐसे में पहले कार्य कर चुके अधिकारी इन अधिकारियों को सहयोग करेंगे और सभी समन्वय बना कर सरकार के इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनायेंगे।

सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर विशेष जोर

मुख्यमंत्री ने कहा कि “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत अबुआ आवास योजना , अबुआ बीर दिशोम योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, बिरसा कूप योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना और मुख्यमंत्री पशुधन योजना समेत अन्य फ्लैगशिप योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को लाभ दिया जाना चाहिए। इसके लिए मिले आवेदनों का निष्पादन हर हाल में हो, इसे आपको सुनिश्चित करना है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कोई इस योजना का लाभ गलत तरीके से ना ले इसे भी सुनिश्चित करेंगे।

शिविर में आनेवाले हर आवेदक को दें फलदार पौधा 

मुख्यमंत्री ने कहा कि “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत लगनेवाले शिविरों में आने वाले सभी आवेदकों को फलदार पौधा देना सुनिश्चित करें और उन्हें वृक्षारोपण के प्रति प्रेरित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत आयोजित होनेवाले शिविरों में हेल्थ चेकअप कैंप भी लगाया जायेगा।

सभी उपायुक्त नियमित रूप से प्रखंड कार्यालयों का करें निरीक्षण 

मुख्यमंत्री ने कहा कि अक्सर प्रखंडों से कई शिकायतें मिलती रहती हैं। यहां आनेवाले लोगों की समस्याओं का समाधान उचित तरीके से नहीं होता है। काफी समय से कई मामले लम्बित रहते हैं। ऐसे में सभी उपायुक्त प्रखंड कार्यालयों का नियमित रूप से निरीक्षण करें। प्रखंडों से सम्बन्धित शिकायतें सरकार तक नहीं पहुंचनी चाहिए। ग्रामीणों की समस्या से सम्बन्धित शिकायतों का हर हाल में समाधान निकालें।

 उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, विकास आयुक्त -सह -अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह,  गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार,  अपर मुख्य सचिव एल खियांगते, प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव वंदना दादेल, प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह और मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे समेत समेत कई विभागों के सचिव और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Share this: