Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

JHARKHAND: बजरंग दल को बैन करने की बात दुर्भाग्यपूर्ण : स्वामी दिव्यानंद

JHARKHAND: बजरंग दल को बैन करने की बात दुर्भाग्यपूर्ण : स्वामी दिव्यानंद

Share this:

Ranchi news, Jharkhand news, Bajrang dal news : हिन्दू धर्म गुरु स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने कहा कि भारत श्रीराम की धरती है, श्री कृष्ण की धरती है, गुरु गोविंद सिंह की धरती है, संत रविदास की धरती है, बिरसा मुंडा की धरती है। हम भारत में श्री राम और श्री बजरंगबली का नाम नहीं लें, तो क्या जेरूसलम अरब में नाम लेंगे….? उन्होंने कहा कि कुछ प्रदेशों में बजरंग दल को बैन करने की बात जो राजनेता कर रहे हैं; विशेषकर कांग्रेस। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। तुष्टीकरण की राजनीति के कारण यहां आतंकवादियों की वकालत करने के लिए भी मिल जाते हैं।
स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने कहा कि श्रीराम की धरती पर राम के विरोध में खड़े होने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं और अब सनातन की रक्षा व राष्ट्रवाद के विषय पर काम करने वाले प्रखर संगठन बजरंग दल को बैन करने की मंशा बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को श्री राम और बजरंगबली के नाम से कष्ट है। उन्हें अन्य किसी ऐसे देश में चले जाने की आवश्यकता है, जहां लोग श्री राम को नहीं मानते हैं। स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने कहा कि भारत में रहनेवाले सभी नागरिकों के पूर्वज श्री राम को माननेवाले रहे हैं और अब भारत में रहते हुए भारतीय का नकाब लगा कर यह सनातन विरोधी और देशद्रोही को हमारे प्रभु एवं हम सबों के आराध्य देव श्री राम के नाम से कष्ट है और बजरंगबली और बजरंग दल का जो विरोध कर रहे हैं, आनेवाले चुनाव में भारत की जनता इन्हें सबक सिखायेगी।

Share this: