Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

हर हाल में राजधानी रांची के अपराध पर रोक लगाएं: डीजीपी

हर हाल में राजधानी रांची के अपराध पर रोक लगाएं: डीजीपी

Share this:

Ranchi News : डीजीपी अनुराग गुप्ता ने शनिवार को रांची के समाहरणालय स्थित एसएसपी कार्यालय में बैठक की। बैठक में आईजी, डीआईजी, एसएसपी, डीएसपी सहित सभी थानेदार उपस्थित थे। बैठक के दौरान डीजीपी ने स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि हर हाल में राजधानी के अपराध पर रोक लगायें। साथ ही, पुलिसकर्मी किसी भी विवाद में न पड़ें ; अन्यथा उन्हें बख्शा नहीं जायेगा। राजधानी रांची की कानून-व्यवस्था कैसे बेहतर हो, पुलिस किस तरह से काम करे कि अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सके। इसे लेकर राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बैठक की।

सभी पुलिसवाले वर्दी का मान रखें

बैठक के दौरान डीजीपी ने सभी थानेदारों को साफ-साफ शब्दों में निर्देश दिया है कि वे बेहतर पुलिसिंग करें। यदि पुलिसवाले बेहतर काम करेंगे, तो राज्य में पुलिस का विश्वास जनता पर बढ़ेगा। इसलिए जरूरी है कि सभी पुलिसवाले वर्दी का मान रखें। डीजीपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि वे नशे के कारोबार सहित दूसरे तरह के अपराधों पर नकेल कसने के काम करें। इसके लिए डीजीपी ने लगातार अभियान चलाने के निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिये। साथ ही, उन्होंने यह चेतावनी भी दी है कि यदि कोई पुलिसवाला किसी विवाद में पड़ता है या फिर जमीन के विवाद में उसका नाम आता है, तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। डीजीपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि वह एंटी करप्शन ब्यूरो के भी डीजी हैं। ऐसे में यदि जमीन मामले में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता सामने आयेगी, तो उन पर एसीबी भी कार्रवाई करेगी।

Share this: