– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

JPSC सातवीं से दसवीं मेंस का रिजल्ट जारी, अब 9 से 16 मई तक होगा…

jharkhand public image

Share this:

झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन यानी झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने सातवीं से 10वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। 30 April की शाम  सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया। मेंस परीक्षा में 802 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। अब नौ मई से 16 मई तक सभी सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा। इसके बाद अंतिम रूप से निर्धारित 252 पदों पर विभिन्न सेवाओं के अधिकारियों का चयन किया जाएगा।

2 मई से भेजा जाएगा ई-कॉल लेटर

अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट के सत्यापन और इंटरव्यू के लिए दो मई से जेपीएससी ई-कॉल लेटर जारी करेगा। अभ्यर्थी अपना रौल नंबर और जन्मतिथि डालकर उसे डाउनलोड कर सकेंगे। अगर किसी को ई-कॉल लेटर नहीं मिलता है तो वे आठ मई से पहले आयोग के कार्यालय में रौल नंबर और जन्मतिथि के साथ आवेदन देकर इसे प्राप्त कर सकेंगे।

रोजाना 100 का होगा इंटरव्यू

सातवीं से 10वीं जेपीएससी की मेंस परीक्षा 11-13 मार्च को रांची के 14 केंद्रों में हुई थी। इसमें 4244 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जेपीएससी ने इंटरव्यू का शिड्यूल भी जारी किया है। नौ से 16 मई तक चलने वाले इंटरव्यू प्रक्रिया में एक-एक दिन 100-100 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा। अंतिम दिन 102 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इंटरव्यू से एक दिन पहले अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेज का सत्यापन कराना होगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates