– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Adani समूह में LIC नहीं घटाएगा अपना निवेश, जानिए क्या बताया कारण

IMG 20230210 WA0007

Share this:

National News Update, Adani Group, Investment, LIC : हिंडनबर्ग रिपोर्ट के आने के बाद जहां अडानी समूह पर अब भी चौतरफा सवाल बने हुए हैं। समूह की मुश्किलें घटने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसे समय में भी एक बार फिर लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) ने अडानी समहू पर भरोसा जताया है। एलआईसी ने साफ कर दिया है कि वह अडानी समूह में अपना निवेश नहीं घटाएगा। एलआईसी ने ऐलान किया है कि अडानी समूह में उनका निवेश जस का तस रहेगा और इसे बिल्कुल भी घटाया नहीं जाएगा।

एलआईसी चेयरमैन ने किया स्पष्ट

एलआईसी के चेयरमैन एम आर कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हम अडानी समूह प्रबंधन को कभी-कभी सिर्फ बिजनेस प्रोफाइल जानने के लिए बुलाएंगे। साथ ही हम इस बात की जानकारी समय-समय पर लेंगे कि ग्रुप में किन योजनाओं पर काम किया जा रहा है और इन्हें कैसे प्रबंधित किया जा रहा है। इससे पहले एलआईसी चेयरमैन ने कहा था कि एलआईसी के अधिकारी जल्द ही अडानी समूह के शीर्ष प्रबंधन से मिलेंगे, ताकि यह पता चल सके कि शॉर्ट सेलर्स की रिपोर्ट के बाद क्या हो रहा है और वे कैसे मुद्दों का प्रबंधन कर रहे हैं, जिसमें विभिन्न कदाचार का आरोप लगाया गया है। उन्होंने कहा कि हम सभी हितधारकों के लिए मूल्य का अनुकूलन करने के लिए एक पोर्टफोलियो मिश्रण बनाने पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखे हुए हैं और इस संदर्भ में गैर-बराबर व्यवसाय के अनुपात को लगातार और लाभदायक तरीके से बढ़ाते हैं। इससे पहले अडानी समूह के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक ने भी अडानी के प्रबंधन से मिलने की बात कही थी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates