– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

National: कमलनाथ छिंदवाड़ा से लड़ेंगे चुनाव, कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के  उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

34afefec f2dd 4071 b8c3 ad90fe7307e7

Share this:

National news, National update, Congress party, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Telangana : कांग्रेस नेता कमलनाथ अपनी परंपरागत सीट छिंदवाड़ा से ही इस बार भी चुनाव लड़ेंगे। इधर, कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इस क्रम में उसने मध्य प्रदेश के लिए 230 विधानसभा सीटों में से 144 पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। वहीं, छत्तीसगढ़ के लिए 30 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। इसी तरह तेलंगाना  के लिए 55 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। भोपाल से मिली खबर के मुताबिक मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी ने रविवार को नवरात्रि के पहले दिन अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 230 विधानसभा सीटों में से 144 पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गयी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को अपनी परम्परागत सीट छिंदवाड़ा से प्रत्याशी बनाया गया है।

इन नेताओं को बनाया प्रत्याशी

कांग्रेस द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार  श्योपुर विधानसभा सीट से बाबू जंडेल, विजयपुर से रामनिवास रावत, सबलगढ़ से बैजनाथ कुशवाह, जौरा से पंकज उपाध्याय, अटेर से हेमंत कटारे, लहार से डॉ. गोविंद सिंह, मेहगांव से राहुल भछौरिया, ग्वालियर ग्रामीण से साहब सिंह गुर्जर, ग्वालियर पूर्व से सतीश सिकरवार, ग्वालियर दक्षिण से प्रवीण पाठक, भितरवार से लखन सिंह यादव, डबरा से सुरेश राजे, सेंवढ़ा से घनश्याम सिंह, भांडेर से फूलसिंह बरैया, दतिया से अवधेश नायक और करेरा सीट से प्रागीलाल जाटव को उम्मीदवार घोषित किया है। पोहरी से कैलाश कुशवाह, शिवपुरी से केपी सिंह, पिछोर से शैलेन्द्र सिंह, कोलारस से बैजनाथ यादव, बमोरी से ऋषि अग्रवाल, चाचौड़ा से लक्ष्मण सिंह, राघोगढ़ से जयवर्धन सिंह, अशोकनगर सीट से हरीबाबू राय, चंदेरी से गोपाल सिंह चौहान, मुंगावली से राव यदवेन्द्र यादव, सुरखी से नीरज शर्मा, देवरी से हर्ष यादव, नरयावली सीट से सुरेन्द्र चौधरी, बंडा से तरवार सिंह लोधी, टीकमगढ़ से यदवेंद्र सिंह, जतारा से किरण अहिरवर, पृथ्वीपुर से नरेन्द्र सिंह राठौर और खरगापुर से चंदा सिंह गौर को कांग्रेस ने टिकट दिया है। इसी प्रकार, कांग्रेस ने महाराजपुर से नीरज दीक्षित, चांदला से हरप्रसाद अनुरागी, राजनगर से विक्रम सिंह नाती राजा, छतरपुर से आलोक चतुर्वेदी, बिजावर से चरण सिंह यादव, मलहरा से साध्व राम सिया भारती, पथरिया से राव बृजेंद्र सिंह, जबेरा से प्रताप सिंह लोधी, हटा से प्रदीप खटीक, पवई से मुकेश नायक, गुन्नौर से जीवन लाल सिद्धार्थ, चित्रकूट से नीलांशु चतुवेर्दी, रायगांव से कल्पना वर्मा, सतना से सिद्धार्थ कुशवाह, नागौद से डा रश्मि सिंह पटेल, अमरपाटन से राजेनेद्र कुमार सिंह, त्योंथर से रमाशंकर सिंह पटेल, मऊगंज से सुखेन्द्र सिंह बन्ना, मनगवां से बबीता साकेत और गुढ़ से कपिध्वज सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

चुरहट से अजय सिंह राहुल, सिंहवाल से कमलेश्वर पटेल, चितरंगी से मनिक सिंह, सिंगरौली से रेनू शाह, जैतपुर से उमा धुर्वे, अनूपपुर से रमेश सिंह, पुष्पराजगढ़ से फुंदेलाल मार्को, बड़वारा से निलेश अवस्थी, बरगी से संजय यादव, जबलपुर पूर्व से लखन घनघोरिया, जबलपुर उत्तर से विनय सक्सेना, जबलपुर पश्चिम से तरुण भनोट, सिहोरा से एकता ठाकुर, शाहपुरा से भूपेंद्र मरावी, डिंडौर से ओंकार सिंह मरकाम, बिछिया से नारायण सिंह पाटा, बैहर से संजय उईके, लांजी से हिना कांवरे, परसवाड़ा से मधु भगत, बालाघाट से अनुभा मुंजारे, कटंगी से बोध सिंह भगत, बरघाट से अर्जुन सिंह काकोड़िया, सिवनी से आनन्द पंजवानी, केवलारी से रजनीश सिंह, लखनादौन से योगेन्द्र सिंह बाबा, गोटेगांव से शेखर चौधरी, नरसिंहपुर से लखन सिंह पटेल और तेंदुखेड़ा से संजय शर्मा को कांग्रेस उम्मीदवार घोषित किया गया है।

छिंदवाड़ा से कमलनाथ, मुल्ताई से सुखदेव पांसे, बैतूल से निलय डागा, घोड़ाडोंगरी से राहुल उईके, भैंसदेही से धर्मु सिंह सिरसाम, टिमरनी से अभिजीत शाह, हरदा से राम किशोर डोंगे, उदयपुरा देवेन्द्र पटेल गडरवास, सिलवानी से देवेन्द्र पटेल, विदिशा से शशांक भार्गव, गंजबासौदा निशंक जैन, शमशाबाद सिंधु विक्रम सिंह, बैरसिया से जयश्री हरिकिरण, नरेला से मनोज शुक्ला, भोपाल मध्य से आरिफ मसूद, बुधनी से विक्रम मस्ताल, आष्टा से कमल चौहान, सीहोर से शशांक सक्सेना, राजगढ़ से बापू सिंह तंवर, खिलचीपुर से प्रियव्रत सिंह, सुसनैर से भेरू सिंह बापू, आगर मालवा से विपिन वानखेड़े, शाजापुर से हुकुम सिंह कराड़ा, कालापीपल से कुणाल चौधरी, सोनकच्छ से सज्जन सिंह वर्मा, हाटपिपलिया से राजवीर सिंह बघेल, मांधाता उत्तम पाल सिंह, पंधाना से रूपाली बारे, भीकनगांव से झूमा सोलंकी, बड़वाह से नरेन्द्र पटेल, महेश्वर से विजयलक्ष्मी साधौ, कसरावद से सचिन यादव और खरगोन से रवि जोशी को टिकट दिया गया है।

भगवानपुरा से केदार डावर, राजपुर से बाला बच्चन, बड़वानी से राजन मंडलोई, अलीराजपुर मुकेश पटेल, जोबट से सेना पटेल, झाबुआ से विक्रांत भूरिया, थांदला से वीर सिंह भूरिया, पेटलवाद वाल सिंह मेड़ा, सरदारपुर से प्रताप ग्रेवाल, गंधवानी से उमंग सिंघार, कुक्षी से सुरेन्द्र सिंह बघेल हनी, धरमपुरी से पांचीलाल मेड़ा, देपालपुर विशाल पटेल, इंदौर-1 से संजय शुक्ला, इंदौर-2 से चिंतामणि चौकसे चिंटू, इंदौर-4 से राजा मंधवानी, राऊ से जीतू पटवारी, सांवेर से रीना बौरासी, नागदा खाचरोद से दिलीप सिंह गुर्जर, महिदपुर से दिनेश जैन बोस, तराना से महेश परमार, घट्टिया से रामलाल मालवीय, उज्जैन उत्तर से माया राजेश त्रिवेदी, सैलाना से हर्ष विजय गहलोत, आलोट से मनोज चावला, मंदसौर से विपिन जैन, सुवासरा से राकेश पाटीदार और मनासा से नरेन्द्र नाहटा को उम्मीदवार बनाया गया है।

तेलंगाना के लिए 55 उम्मीदवारों की पहली सूची

कांग्रेस ने रविवार को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 55 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। कांग्रेस ने तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को कोडंगल विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया है। नलगोंडा विधानसभा सीट से कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी को मैदान में उतारा है। कांग्रेस नेता एन उत्तम कुमार रेड्डी को हुजूरनगर से और कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी को नलगोंडा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है।उल्लेखनीय है कि तेलंगाना में कुल 119 विधानसभा सीट हैं। यहां 30 नवम्बर को मतदान होगा और चुनाव के नतीजे तीन दिसम्बर को घोषित किये जायेंगे। 

छत्तीसगढ़ के लिए 30 उम्मीदवारों की पहली सूची

कांग्रेस ने रविवार को ही छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। इस सूची में 30 विधानसभा सीटों पर नामों की घोषणा की गयी है। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पाटन, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव को अंबिकापुर, अमरजीत भगत को सीतापुर (एसटी सीट), उमेश पटेल को खरसिया, जय सिंह अग्रवाल को कोरबा, डॉ. चरण दास महंत को सक्ति से उम्मीदवार बनाया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं। यहां 07 और 17 नवम्बर को मतदान होगा। 03 दिसम्बर को मतगणना होगी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates