Mumbai news : कुछ दिन पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मोदी सरकार के गिरने की बात कही थी। अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस सरकार की स्थिरता के बारे में संदेह व्यक्त किया है और सुझाव दिया है कि वह सत्ता में नहीं रह सकती है।
ये भी पढ़े:अभी भी खत्म नहीं हुआ है कोरोना वायरस का खतरा, बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार संक्रमित
उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद कहीं बात
ममता की यह टिप्पणी मुंबई में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ बैठक के बाद आई। ममता बनर्जी ने उद्धव ठाकरे से उनके आवास ‘मातोश्री’ पर मुलाकात की, जो लोकसभा चुनाव के बाद उनकी पहली मुलाकात थी। दोनों नेता विपक्ष के ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा हैं और उनके बीच अच्छे संबंध हैं। इंडिया ब्लॉक ने कहा कि बैठक में भविष्य की चुनावी लड़ाइयों से पहले अपने सदस्यों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए इंडिया के निरंतर प्रयासों को रेखांकित किया गया। बनर्जी ने एनडीए सरकार की स्थिरता के बारे में चिंता जताई और सत्ता बनाए रखने में संभावित चुनौतियों का संकेत दिया।
मोदी राज में सबसे ज्यादा इमरजेंसी
ममता बनर्जी ने आपातकाल को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी राज में सबसे ज्यादा इमरजेंसी है। ममता ने कहा कि नए क्रिमिनल लॉ को कोई नहीं जानता। बता दें कि मोदी सरकार ने 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है, जिस दिन 1975 में आपातकाल की घोषणा की गई थी। ‘संविधान हत्या दिवस’ उन सभी लोगों के महान योगदान को याद करेगा, जिन्होंने 1975 के आपातकाल के अमानवीय दर्द को सहा है।