Haidarabad News : विभिन्न आपराधिक मामलों में आपने मुकदमे की बात सुनी होगी। यह मुकदमा किसी व्यक्ति विशेष पर होता है, लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि किसी ऐसे मामले में किसी कुत्ते पर मुकदमा कर डाला गया हो। अगर नहीं तो मैं बताता हूं। हैदराबाद में कुछ ऐसा ही हुआ है। यहां एक कुत्ते पर केस किया गया है। उसपर आरोप है कि उसने मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी का पोस्टर फाड़ डाला है। आइए इस अनोखे मुकदमे के बारे में कुछ और जानें…
विजयवाड़ा की इस घटना का वीडियो भी वायरल
बता दें कि यह घटना और यह मुकदमा विजयवाड़ा में किया गया है। और तो और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री का पोस्टर फाड़े जाने से संबंधित एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जहां तक मुकदमे की बात है, यह मुकदमा तेलुगु दशम पार्टी की कार्यकर्ता दसारी उदयश्री ने व्यंगात्मक तरीके से थाने में कराई है। इस मामले में विजयवाड़ा पुलिस की सुनें तो टीडीपी सदस्यों ने वायरल वीडियो पर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, शिकायत का कोई पुख्ता आधार नहीं है, लिहाजा इस संबंध में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है।
जानिए, कुत्ते के लिए कैसी सजा की मांग की शिकायतकर्ता ने
शिकायत में कहा गया है कि मुख्यमंत्री का पोस्टर फाड़ा जाना पद और गरिमा का अपमान है। ऐसे में कुत्ते और इस कार्य के लिए उसे उकसाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। बहरहाल, विजयवाड़ा पुलिस इस मामले को लेकर ऊहापोह में है। क्या करें, क्या न करें वाली स्थिति बरकरार है।