Bihar (बिहार) के जमुई जिले में 8 जून की देर रात हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने नक्सली कमांडर मतलू तुरी को ढेर कर दिया। पुलिस ने उसके कब्जे से इंसास राइफल, जिंदा कारतूस और अन्य हथियार एवं आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। सशस्त्र सुरक्षा बल के अधिकारियों ने 9 जून की सुबह मुठभेड़ के बारे में जानकारी दी।
मुठभेड़ के दौरान कुछ नक्सली भाग निकले
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह मुठभेड़ जमुई जिले के खैरा पुलिस थाना इलाके में हुई। सशस्त्र सीमा बल को परासी गांव के पास नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। बल के जवानों ने इलाके को घेर लिया। इसके बाद फायरिंग में नक्सली कमांडर मतलू तारी ढेर हो गया। अन्य नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
सुरक्षाबलों को लंबे समय से थी तलाश
फरार नक्सलियों के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है। उनकी तलाश जारी है। मुठभेड़ में मारा गया नक्सली कमांडर मतलू तुरी चंद्रमडीह का रहने वाला था। वह बीते 12 सालों से नक्सली गतिविधियों में सक्रिय था। सुरक्षाबलों को लंबे समय से उसकी तलाश थी।