National News Update, New Delhi, British PM Rishi Sunak Went Akshardham Temple With Wife Akshata : जी-20 शिखर सम्मेलन के व्यस्त कार्यक्रम के बीच ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर ऋषि सुनक ने रविवार सुबह कुछ समय अपनी आस्था के लिए निकाला और दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर में भगवान के दर्शन किए। इस दौरान उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी साथ रहीं।
हिंदू होने पर गर्व की बात
गौरतलब है कि इससे पहले बीते दिन सुनक जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए थे। उन्होंने अक्षता के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से आयोजित रात्रिभोज में भी शिरकत की थी। दिल्ली पहुंचने के बाद वे कनॉट प्लेस भी गए थे। यहां पहुंचने से पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मुझे हिंदू होने पर गर्व है। दिल्ली पहुंचने के बाद भी उन्होंने इस बात को दोहराया।
एनआर नारायणमूर्ति के दामाद
ऋषि सुनक पर सिर्फ मीडिया ही नहीं, बल्कि पूरे देश की निगाहें इसलिए भी रहती हैं, क्योंकि वे भारतीय मूल के हैं। उनकी पत्नी अक्षता इन्फोसिस के फाउंडर एनआर नारायणमूर्ति और सुधा मूर्ति की बेटी हैं। सुनक अक्सर भारत और यहां संस्कृति की तारीफ करते रहते हैं। ऐसे में भारत दौरे पर उनका मीडिया और अन्य की नजरों में होना लाजमी है।