Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Do you know : क्या आप जानते हैं भारतीय नोटों पर पहली बार कब छपी थी महात्मा गांधी की तस्वीर

Do you know : क्या आप जानते हैं भारतीय नोटों पर पहली बार कब छपी थी महात्मा गांधी की तस्वीर

Share this:

National news, National update, When was Mahatma Gandhi’s picture printed on Indian notes?, Mahatma Gandhi, Indian currency : भारतीय नोटों पर पहली बार साल 1969 में छपी, यानी गांधी जी के जन्म के लगभग 100 साल बाद। गांधी जी के 100वें जयंती के मौके पर उस वक्त के  आरबीआई के गवर्नर एलके झा के सिग्नेचर के बाद इसे छापा गया। सबसे पहले इस तस्वीर को 10 रुपये और 100 रुपये के नोटों में छापा गया था, फिर 1997 में 50 और 500 रुपये के नोटों में इसे छापा गया। साल 2001 में इसे 5 रुपये और 20 रुपये के नोटों में छापा गया, फिर धीरे-धीरे सभी नोटों में इसे छापा जाने लगा।

मोहन दास करमचंद गांधी जी सिर्फ भारत ही नहीं पूरी दुनिया में सत्य और अहिंसा की एक मिसाल है, जिन्होंने अपने देश को गुलामी के चंगुल से बाहर निकाला और हमें आजाद भारत में सांस लेने का अधिकार दिलवाया। उनके देश के प्रति ईमानदारी और काम को देखते हुए उनको सम्मान देने के लिए उनकी तस्वीर को भारतीय नोटों पर छापा गया, जिसे हम बचपन से देखते आ रहे हैं। आइए और जानते हैं…

हेनरी कार्टियर-ब्रेसन, मार्गरेट बॉर्के-व्हाइट और मैक्स डेसफोर ने खींची गांधी की सर्वाधिक तस्वीरें

जितने भी तस्वीरें खींची गई, उनमें से ज्यादातर फोटो हेनरी कार्टियर-ब्रेसन, मार्गरेट बॉर्के-व्हाइट और मैक्स डेसफोर ने ही खींची थी। भारतीय नोटों पर छपी गांधी जी की तस्वीर उस वक्त की है, जब हम अंग्रेजों के गुलाम थे। इस तस्वीर को साल 1946 में खींचा गया, जब गांधी जी ब्रिटिश नेता लॉर्ड फ्रेडरिक विलियम पेथिक-लॉरेंस से मुलाकात के लिए गए थे।

नोटों पर छपी सामने गांधी जी की तस्वीर किसने खींची, अब भी बना है रहस्य 

ऐसे में एक सवाल जो ज्यादातर लोगों के मन में आता है कि आखिर नोटों पर छापने के लिए उसी तस्वीर का चयन क्यों किया गया। दरअसल जब ये तस्वीर खींची गई और लोगों ने उसे देखा तो उस तस्वीर में गांधी जी की मुस्कान लोगों को काफी पसंद आई। आंखों में ऐनक लगाए और चेहरा थोड़ा सा तिरछा किए उनकी एक मुस्कान ने इस तस्वीर को चुनने के लिए मजबूर कर दिया। हालांकि आज तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आ पाई कि गांधी जी की इस तस्वीर को किसने निकाला था।

Share this: