Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Election: चला मोदी मैजिक, 3 राज्यों में खिला कमल 

Election: चला मोदी मैजिक, 3 राज्यों में खिला कमल 

Share this:

भाजपा ने मध्य प्रदेश में फिर जीता रण, छत्तीसगढ़-राजस्थान को कांग्रेस से छीना, तेलंगाना में कांग्रेस शानदार बहुमत, मिजोरम का परिणाम आज, एग्जिट पोल्स नहीं पढ़ पाये जनता के मन की बात

Top National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news, Modi magic, Lotus blooming in 3 states : पांच राज्यों में हुए चुनावों में चार राज्यों के परिणाम रविवार 03 दिसम्बर को सामने आ गये। तीन राज्यों ; यथा मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़  और राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जादू लोगों से सिर चढ़ कर बोलता दिखा। तीनों ही राज्यों में भाजपा प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिला है। वहां सत्तारूढ़ बीआरएस को महज 39 सीटें ही मिल पायीं।  जबकि, भाजपा को मात्र 08 सीटें मिलीं।

मिजोरम का चुनाव परिणाम आज

मिजोरम का चुनाव परिणाम 04 दिसम्बर को आयेगा। भाजपा ने मध्यप्रदेश में शानदार सफलता दर्ज की, तो छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी  अप्रत्याशित प्रदर्शन करते हुए दोनों राज्य कांग्रेस के हाथों से छीन लिये। इसके साथ ही भाजपा ने अगले वर्ष 2024 में होनेवाले लोकसभा चुनाव  के लिए अपने सम्भावित प्रदर्शन की झलक दिखला दी है। इसके उलट कांग्रेस की गारंटियों और उसके घोषणा पत्र को जनता ने सिरे से नकार दिया है। इसके अलावा  संगठन की लचरता और जनता का नेतृत्व पर भरोसा नहीं होना भी इन राज्यों में कांग्रेस की हार की बड़ी वजह बनी।

 भाजपा को मप्र में 230 में से 164 सीटें 

भाजपा को मप्र में 230 में से 164, राजस्थान में 199 में से 115 और छत्तीसगढ़ में 90 सीटों में से 54 सीटें हासिल हो रही हैं। मप्र, छत्तीसगढ़ और राजस्थान ; तीनों ही राज्यों में भाजपा के अप्रत्याशित  प्रदर्शन से एक बार फिर ब्रांड मोदी चमका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मोदी हर गारंटी’ की गारंटी के वादे  पर जनता ने भरोसा जताया है। इसके साथ  शिवराज की लाड़ली बहनों ने भाजपा पर  खासा दुलार दिखाया है।

मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया था

तीनों ही राज्यों में भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए टिकट बांट दिये थे, लेकिन मुख्यमंत्री का चेहरा किसी भी राज्य में घोषित नहीं किया था। जबकि, 2018 में भाजपा ने मप्र में शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान में वसुंधरा राजे और छत्तीसगढ़ में रमन सिंह को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया था। इसका नतीजा यह हुआ था कि तीनों ही राज्यों में भाजपा हार गयी थी। इस बार भाजपा ने ऐसा नहीं किया। भाजपा ने तीनों हिन्दी भाषी राज्यों में प्रधानमंत्री  मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा और उसका बड़ा असर हुआ। चुनाव के दौरान तीनों राज्यों में पीएम मोदी ने ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो किये। भाजपा  के चुनावी नारे भी प्रधानमंत्री मोदी के इर्द-गिर्द ही रहे। भाजपा ने  मप्र में’एमपी के मन में मोदी है’ और राजस्थान में ‘मोदी साथ अपनो राजस्थान’  का  नारा दिया। 

मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 रैलियां कीं

मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 रैलियां कीं।  इंदौर में बड़ा रोड शो किया। राजस्थान में 15 रैलियां और  रोड शो किये। जबकि, छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी ने चार रैलियां और सभाएं कीं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने चुनाव में कड़ी मेहनत करते हुए 165 रैलियां और सभाएं कीं। मध्यप्रदेश में भाजपा को मिले अप्रत्याशित बहुमत और जीत के उत्साह से लबरेज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘एमपी में मन में मोदी हैं, मोदी जी के मन में एमपी है। मोदी ने प्रदेश की जनता के दिलों को छुआ है। यह अप्रत्याशित जीत उसी का नतीजा है।  इस साल की शुरुआत में कर्नाटक में जब विधानसभा चुनाव हुए थे, तब भी पीएम मोदी ने जमकर प्रचार किया था।  लेकिन, नतीजों में उनकी गारंटियों का जादू बेअसर रहा था। भाजपा को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। तब कांग्रेस नेताओं का कहना था कि मोदी फैक्टर बेमतलब है। जब बात विधानसभा चुनाव की आती है, तो यहां स्थानीय चेहरे मायने रखते हैं। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के अप्रत्याशित नतीजों ने यह बता दिया है कि फिलहाल मोदी का जादू बरकरार है।

प्रधानमंत्री मोदी का जादू रहा बरकरार  

भारतीय जनता पार्टी ने पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे को आगे रख कर लड़ा था। ऐसे में 04 राज्यों में से 03 पर भाजपा का आना साबित करता है कि प्रधानमंत्री मोदी का जादू बरकरार हैे। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की अप्रत्याशित जीत सही मायने में प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर मोहर लगाने जैसी रही है। कहना गलत नहीं होगा  कि अधिकांश एग्जिट पोल्स भी जनता के मन की बात को नहीं भांप पाये और उन्होंने जो अनुमान लगाया, उससे कहीं अधिक सीटों के साथ भाजपा तीन राज्यों में सत्ता में शानदार तरीके से आ गयी।

कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर लगाये ठुमके 

नतीजों व रुझान को देखते हुए मध्य प्रदेश में भाजपा नेताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। खुशी के साथ एक-दूसरे का मुंह मीठा कराते कार्यकर्ता व नेता फोटो व वीडियो भी वायरल कर रहे हैं। भोपाल स्थित भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर जम कर ठुमके लगाये।

राजस्थान का रिवाज बरकरार 

राजस्थान में भी भाजपा सत्तारूढ़ कांग्रेस को टक्कर देते हुए बहुमत के आंकड़े से आगे निकल गयी। दरअसल, यहां का मतदाता हर पांच साल में सत्ताधारी पार्टी को बदलने का मिजाज रखता है। भाजपा की जीती हुई सीटों और रुझान ने यह साबित कर दिया है कि राजस्थान में रिवाज कायम है। 

छत्तीसगढ़ में दिखा मोदी का जादू  

छत्तीसगढ़ में सीधे तौर पर प्रधानमंत्री मोदी के जादू  का चलने की बात कही जा रही है, क्योंकि कांग्रेस बहुत मजबूती से चुनाव मैदान में उतरी थी। 

तेलंगाना में राहुल ने पलटी बाजी  

तेलंगाना में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बाजी को पलटने जैसा काम किया  है। वहीं, हैट्रिक की उम्मीद लगाये बैठे केसीआर की बीआरएस को तगड़ा झटका लगा है। 

चार राज्यों में ऐसा रहा मत प्रतिशत

चार राज्यों की बड़ी दो पार्टियों को मिले मत प्रतिशत को देखा जाये, तो छत्तीसगढ़ में भाजपा को 46.31 और कांग्रेस को 42.10 प्रतिशत मत मिला है। मध्य प्रदेश में भाजपा को 48.83 और कांग्रेस को 40.37 प्रतिशत वोट मिला है। राजस्थान में भाजपा को 41.86 और कांग्रेस को 39.49 प्रतिशत वोट मिला है। तेलंगाना में कांग्रेस को 39.68 और बीआरएस को 37.69 प्रतिशत तथा भाजपा को 13.81 प्रतिशत मत मिला है।

Share this: