होम

वीडियो

वेब स्टोरी

अब सुप्रीम कोर्ट करेगा हाथरस भगदड़ मामले की सुनवाई

IMG 20240709 WA0020

Share this:

New Delhi news : अब हाथरस भगदड़ मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट करेगा, जिसकी तारीख भी तय हो गयी है। भगदड़ को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जनहित याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की गयी है। इस भगदड़ में 121 लोगों की मौत हुई थी और कई घायल हो गये थे। हाथरस भगदड़ मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल तिवारी ने याचिका दायर की है। याचिका में भगदड़ की जांच शीर्ष अदालत के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति गठित करने की मांग की गयी है। याचिका में घटना के जिम्मेदार लोगों और अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए भी कहा गया है। 

याचिकाकर्ता ने तत्काल सुनवाई के लिए अपनी याचिका का उल्लेख किया है। हालांकि, चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने इस मामले को लेकर सोमवार को ही याचिका को सूचीबद्ध करने का आदेश दिया था। इसके अलावा यूपी सरकार को दो जुलाई की घटना पर रिपोर्ट पेश करने और अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य के खिलाफ लापरवाही के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू करने का निर्देश देने की भी मांग की गयी है।

बता दें पिछले मंगलवार को भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हो गयी थी। हाथरस जिले के फुलराई गांव में बाबा नारायण हरि द्वारा आयोजित सत्संग के लिए 2.5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे थे, जिन्हें साकार विश्वहरि भोले बाबा के नाम से भी जाना जाता है। 

Share this:




Related Updates


Latest Updates