Latest Crime News, Kanpur news, up news : कानपुर की एक शर्मनाक घटना को जानकर आप दंग रह जाएंगे । एक फूफा ने अपनी भतीजी की शादी रुकवाने के लिए गांव में अलग-अलग कई पोस्टर्स लगवा कर उसे बदनाम करने की साजिश रची। फूफा की उस लड़की पर बूरी नजर थी, वह नहीं चाहता था कि उस लड़की की शादी कहीं और हो। वह उसका लंबे समय से शोषण करता आ रहा था। हालांकि इस मामले में लड़की की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
मां ने बेटी का रिश्ता कानपुर के एक युवक से तय किया
दरअसल सजेती क्षेत्र की इस लड़की के सर से पिता का साया बचपन में ही उठ गया था। इसके बाद उसकी मां ने उसे फूफा कुलदीप के घर भेज दिया था । जब यह लड़की बड़ी हुई तब फूफा उसके साथ गलत हरकतें करने की कोशिश करता, जो उस लड़की को पसंद नहीं था । वह अपने को फूफा की गलत नजरों से बचाती रही। इसके बाद वह कुछ दिनों पहले ही अपने घर आ गई थी। परंतु फूफा उसे छोड़ना नहीं चाहता था। इस बीच उस लड़की की मां ने अपनी बेटी का रिश्ता कानपुर के एक युवक के साथ तय कर दिया। मगर फूफा कुलदीप ने बेटी की मां से मिलकर उसकी शादी का विरोध किया। जब वह महिला नहीं मानी तब उस फूफा ने महिला के होने वाले दामाद के मोबाइल पर लड़की के ठीक नहीं होने का मैसेज भेजा । लड़की की मां ने पूर्व में ही लड़के वालों को फूफा की हरकतों के बारे में बतला दिया था। इसलिए इसका असर उस लड़के के परिजनों पर इसका असर नहीं हुआ।
जान से मारने की धमकी भरा पोस्टर्स लगवाया
जब मैसेज का असर नहीं हुआ तब फूफा ने गांव में पोस्टर लगवाकर उसे बदनाम करने की साजिश रची। इस हरकत से भी लड़केवाले बहकावे में नहीं आए। पिछले माह लड़की की शादी के पूर्व की रस्म हो रहीं थीं। इसी दौरान फूफा ने कुछ लोगों द्वारा पत्थरबाजी करा दी। इसके बावजूद लड़की की शादी नहीं टूटी। तब बौखलाहट में उसने लड़की के होने वाले पति को जान से मारने की धमकी वाला पोस्टर पूरे गांव में लगवा दिए। इन पोस्टर्स में उसने लिखवाया था ‘अगर लड़की से कोई शादी करेगा तो मैं उसको जान से मार डालूंगा’।
‘उसका इस पोस्टर से कोई लेना-देना नहीं
जब इन पोस्टर्स से भी यह शादी नहीं टूटी तब उसने गाँव में छद्म नाम से लड़की को चरित्रहीन साबित करने वाला पोस्टर लगा दिए। ये पोस्टर उसने किसी आकाश के नाम से लगवाए। जिसमें लिखा था ‘मैं आकाश पोस्टर लगा रहा हूं, कुलदीप ने लड़की को पढ़ाया लिखाया है, उसका इस पोस्टर से कोई लेना-देना नहीं है’। इस हरकत से परेशान महिला ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद महिला की शिकायत पर कुलदीप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। एडीसीपी अशोक कुमार सिंह का कहना है कि लड़की की मां की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। उसका फूफा शादी रोकना चाहता है, इसके लिए उसने गांव में पोस्टर लगाए थे।