Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

MURDER OR SUICIDE : मौत को गले लगाने से पहले अविवाहित आरजू के हाथ में थी चूड़ियां और मांग में सिंदूर

MURDER OR SUICIDE : मौत को गले लगाने से पहले अविवाहित आरजू के हाथ में थी चूड़ियां और मांग में सिंदूर

Share this:

Kanpur, Uttar Pradesh incident : आरजू अविवाहित थी, लेकिन उसके हाथों में के रंग-बिरंगी चूड़ियां थीं। मांग में सिंदूर भी भरा था। उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित एक फ्लैट से फंदे से झूलता उसका शव पुलिस ने बरामद किया। उसी फ्लैट में मोहन सिंह चौहान का भी शव आरजू के बाजू में ही झूलता मिला। बता दें की आरजू की शादी इसी 26 फरवरी को होने वाली थी, जबकि मोहन पहले से ही शादीशुदा था और उसका लगभग डेढ़ साल का एक बच्चा भी था। आखिर आरजू और मोहन ने ऐसा क्यों किया, आइये जानते हैं…

मामा के घर जाने की बात कह निकली थी आरजू, और…

दरअसल, कानपुर के पनकी इलाके में घटी इस घटना की पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो पता चला कि दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे। आरजू अपने परिजन से यह कहकर निकली थी कि वह मामा के घर जा रही है। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटी तो उसकी खोज शुरू हुईं। शक के आधार पर घरवाले मोहन के फ्लैट पहुंचे तो दरवाजा बंद पाया। फिर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस पहुंची और दरवाजा तोड़ा तो दोनों का शव बरामद हुआ।

… तो फांसी पर झूलने से पूर्व दोनों ने शादी की थी

क्या फांसी के फंदे पर ढूंढने से पूर्व आरजू और मोहन ने शादी की थी।दोनों के बीच क्या शारीरिक संबंध थे। क्या दोनों के बीच कोई झगड़ा हुआ था। पड़ताल में पता चला कि मोहन की पत्नी उससे लगभग डेढ़ साल से अलग रह रही थी। ऐसा इसलिए क्योंकि आरजू के साथ मोहन के प्रेम प्रसंग की जानकारी उसे मिल गई थी। क्या वास्तव में दोनों ने आत्महत्या की थी या उनकी हत्या की गई। पुलिस एक साथ अन्य कई सवालों का जवाब ढूंढ रही है।

Share this: