BJP targets Congress, says no one is above the law of the country, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई भी देश के संविधान और कानून से ऊपर नहीं है। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सोचती है कि वह देश के संविधान और कानून से ऊपर है। वह टैक्स डिफॉल्टर बन सकती है, झूठ बोल सकती है और फिर विक्टिम कार्ड खेल सकती है। इसके बावजूद देश के कानून से ऊपर कोई भी नहीं है।
कांग्रेस को आईटी नोटिस पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आम लोगों को टैक्स देना पड़ता है। लेकिन, कांग्रेस खुद को विशेष वीवीआईपी श्रेणी में रखती है। जब उनकी ‘चोरी’ पकड़ी गयी, तो वे टैक्स नहीं देना चाहते थे। सवाल यह है कि जब उन्हें 2021 में नोटिस मिली, तो उन्होंने उसे चुनौती देने में देरी क्यों की। अब जब चुनौती दी गयी, तो आपको कोई राहत नहीं मिली। पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा का विरोध करते-करते अब देश की संस्थाओं पर भी हमला करना शुरू कर दिया है। यह कांग्रेस की हताशा के स्तर को दर्शाता है।
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस के सांसद धीरज साहू के परिसर में 350 करोड़ रुपये पाये गये। उनके 50 सांसदों के पास सामूहिक रूप से बहुत सारा पैसा होगा। यह पैसे की कमी नहीं है, कांग्रेस पार्टी में उम्मीदवारों और इरादों की कमी है।